रंगभरी एकादशी आज, जानें इस दिन का महत्व और सही पूजन विधि

फाल्गुन माह की एकादशी को काशी में रंगभरी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस वर्ष रंगभरी एकादशी आज यानी 25 मार्च के दिन पड़ रही है। बाबा विश्वनाथ के भक्त रंगभरी एकादशी का विशेष तौर पर इंतजार करते हैं और इस दिन को भव्य रूप से मनाते हैं। कहा जाता है कि, आज का दिन वही दिन है जिस दिन मां पार्वती अपने ससुराल आयीं थीं। ऐसे में रंगभरी एकादशी का यह दिन मां पार्वती के स्वागत के रूप में मनाया जाता है।

इस दिन से संबंधित मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि, आज के दिन ही भगवान शिव विवाह के बाद मां पार्वती को पहली बार काशी लेकर आए थे। ऐसे में आज ही के दिन से काशी में होली के पर्व का आरंभ हो जाता है। आज से लेकर अगले 6 दिनों तक काशी में होली का यह महोत्सव शुरू रहता है। रंगभरी एकादशी के दिन बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार आदि किया जाता है।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

रंगभरी एकादशी पूजन विधि 

रंगभरी एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत होने के बाद पूजा का संकल्प लें। इसके बाद एक लोटे में जल भरकर या तो घर के ही मंदिर में या शिव मंदिर में जाएं। इस दिन की पूजा में मुख्य रूप से अबीर, गुलाल, बेलपत्र और चंदन का इस्तेमाल किया जाता है। सबसे पहले शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाएं इसके बाद में शिवलिंग पर बेलपत्र और जल अर्पित करें। अंत में शिवलिंग पर अबीर और गुलाल अर्पित करें। इसके बाद सच्चे मन से भगवान शिव से अपनी सभी प्रार्थना करें। भगवान शिव आपकी सभी परेशानियां अवश्य दूर करेंगे।

रंगभरी एकादशी का क्या है आंवले के साथ संबंध 

बहुत सी जगहों पर रंगभरी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा भी की जाती है और यही वजह है कि इसे आमलकी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। यानी कि रंगभरी एकादशी के दिन अन्नपूर्णा देवी की सोने या चांदी की मूर्ति के दर्शन के साथ-साथ आंवले की पूजा का भी विधान बताया गया है। रंगभरी एकादशी का यह दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए बेहद उपयुक्त होता है। कहा जाता है जो कोई भी व्यक्ति आज के दिन सही नियम के साथ व्रत और पूजन करता है उसे अच्छी सेहत और सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है।

              आशा करते हैं इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.