जानें नौकरी, विवाह, धन और संतान प्राप्ति के लिए आपको कौन सा व्रत रखना चाहिए

हिन्दू धर्म में आने वाले विभिन्न व्रत और त्यौहार के विशेष मायने होते हैं। हर व्यक्ति के मन में जीवन में किसी ना किसी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने की लालसा रहती है। इसके लिए लोग धर्म का रास्ता चुनते हैं और विभिन्न मौकों पर व्रत आदि रखकर ईश्वर की आराधना कर अपनी मनोकामना की पूर्ति का भगवान् से आशीर्वाद मांगते हैं। आज हम आपको विशेष रूप से बताने जा रहे हैं कि आपको खासतौर से विवाह में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए कौन सा व्रत रखना चाहिए, कार्यक्षेत्र में सफलता के लिए कौन सा व्रत रखना चाहिए और इसके साथ ही जीवन के अन्य क्षेत्रों में सफलता प्राप्ति के लिए कौन सा व्रत रखना चाहिए। 

कार्यक्षेत्र में सफलता के लिए इस दिन रखें व्रत

यदि आपको कार्यक्षेत्र या नौकरी से जुड़ी किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आपके लिए शनिवार के दिन व्रत रखना लाभदायक हो सकता है। कार्यक्षेत्र में सफलता के लिए विशेष रूप से सात शनिवार का व्रत रखना चाहिए। इस दौरान निम्न नियमों का पालन अवश्य करें।

  • शनिवार के दिन सर्वप्रथम सुबह उठकर किसी बर्तन में सरसों का तेल रखकर उसमें अपना चेहरा देखें। अब इस तेल को किसी जरूरतमंद को दान कर दें। 
  • व्रत का संकल्प लें और पूरे दिन किसी भी प्रकार के अन्न का सेवन ना करें। 
  • शाम के वक़्त पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें और सरसों तेल का एक दीया जलाएं। 
  • व्रत के दौरान रुद्राक्ष की पूरी माला से “ॐ शं शनैश्चराय नमः “ मंत्र का जप करें। 
  • शाम के समय व्रत खोलने के बाद सबसे पहले उरद दाल की खिचड़ी का सेवन करें।

विवाह में हो रही देरी के लिए इस दिन रखें व्रत 

विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए बृहस्पति वार के दिन व्रत रखना सर्वोत्तम माना जाता है। विवाह में आने वाली बाधा को दूर करने के लिए विशेष रूप से ग्यारह बृहस्पति वार का व्रत रखना विशेष फलदायी माना जाता है। बृहस्पतिवार के दिन व्रत रखने के दौरान निम्न नियमों का पालन करना आवश्यक माना जाता है।

  • बृहस्पति वार के दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि से निवृत होने के बाद व्रत का संकल्प लें और पीले वस्त्र धारण करें। 
  • सबसे पहले विष्णु भगवान् की पूजा करें और फिर केले के पौधे में जल अर्पित कर पांच बार परिक्रमा करें। 
  • इस दिन विष्णु जी को प्रसाद में चने की दाल और गुड़ चढ़ाएं। 
  • पूजा के बाद कम से कम 108 बार “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः” का जाप करें। 
  • शाम के वक़्त आरती करें और किसी पीली चीज का सेवन करें, इस दिन नमक का सेवन वर्जित माना जाता है। 
  • अगले दिन स्नान आदि के बाद व्रत खोलें।

धन प्राप्ति के लिए इस दिन रखें व्रत

हिन्दू धर्म में लक्ष्मी माता को धन की देवी माना जाता है। लक्ष्मी माता के व्रत और विशेष पूजा के लिए शुक्रवार के दिन को खास माना जाता है। लिहाजा इस दिन व्रत रखकर आप धन से जुड़ी अपनी समस्याओं से निजात पा सकते हैं। इस दिन व्रत के दौरान निम्नलिखित नियमों का करें पालन।

  • धन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कम से कम आठ शुक्रवार का व्रत रखना आवश्यक माना जाता है। 
  • शुक्रवार के दिन विशेष रूप से लक्ष्मी माता के धनलक्ष्मी स्वरुप की पूजा करें। 
  • इस दिन लक्ष्मी माता के अष्ट स्वरुप की पूजा करना भी लाभकारी माना जाता है। 
  • शुक्रवार के दिन व्रत रखने वालों को इस दिन अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए। श्रद्धाभाव से लक्ष्मी माता की पूजा अर्चना करें और उनका आशीर्वाद लें। 
  • पूजा के दौरान लक्ष्मी माता को गुलाब का फूल और इत्र अर्पित करें।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.