26 अगस्त 2019 को आकाश मंडल में चार ग्रह एक साथ एक राशि में मिल रहे हैं, जो चतुर्ग्रही योग बना रहे हैं। इनमें सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र ग्रह हैं जो सिंह राशि में एक साथ होंगे। दरअसल, सिंह राशि में तीन ग्रह सूर्य मंगल और शुक्र पहले ही विराजमान थे और बुध ग्रह आज दोपहर 13:56 बजे सिंह राशि में गोचर करेगा और 11 सितंबर, बुधवार की सुबह 04:47 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा। सिंह राशि में बन रहे इस चतुर्ग्रही योग का असर आपकी राशि में कुछ इस तरह से पड़ेगा।
मेष
आपको बौद्धिक लाभ की प्राप्ति होगी और इसके साथ ही आपकी बुद्धि और ज्ञान में भी इज़ाफा होगा। इस दौरान आपकी सामाजिक सक्रियता बढ़ेगी और आप नए लोगों के संपर्क में आएंगे। संभव है कि गोचर की इस अवधि में आपका मेल-जोल समाज के कुछ प्रभावशाली लोगों से भी हो, जो आपके लिए आगे चलकर लाभकारी साबित हो सकता है।
वृषभ
इस गोचर का प्रभाव विशेष रूप से आपके पारिवारिक जीवन के लिए खासतौर से सकारात्मक रहेगा। इस दौरान परिवार में शांति बनी रहेगी और घर के वातावरण में सकारात्मकता का भाव रहेगा। लिहाजा लंबे अरसे के बाद आप अपने पारिवारिक जनों के साथ एक सुखमय पल व्यतीत कर पाएंगे।
मिथुन
कार्यक्षेत्र में आपको काफी लाभ प्राप्त हो सकता है। इस दौरान आपके काम करने की क्षमता में वृद्धि होगी और कार्यस्थल पर आप काफी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। लिहाजा गोचर की इस अवधि के दौरान आपकी पदोन्नति भी हो सकती है।
कर्क
आपको किसी विदेशी स्रोत से लाभ प्राप्त हो सकता है। यदि व्यापार में आपका कोई साझेदार है तो आपको थोड़ा संभलकर रहने की जरुरत होगी, क्योंकि आपकी नाक के नीचे वो कुछ ऐसा काम कर सकते हैं जिससे व्यपार में घाटा हो सकता है।
सिंह
आपके सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी और आपके व्यक्तित्व में निखार आयेगा। आपकी भाषा-शैली में रचनात्मकता आएगी और आप लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं। सिंह राशि के जातकों के लिए बुध के गोचर की ये अवधि खासतौर से उनके व्यक्तित्व में चार चाँद लगाएगा।
कन्या
आपके ख़र्चों में वृद्धि हो सकती है। लिहाजा इस समय केवल उन्हीं चीजों पर खर्च करें जिसकी आपको ज्यादा आवश्यकता हो। जितना को सके गोचर की इस अवधि के दौरान पैसे को बचाने की दिशा में प्रयास करें।
तुला
आपकी आय में वृद्धि हो सकती है और किसी गुप्त स्रोत से धन की प्राप्ति भी हो सकती है। कार्यक्षेत्र की बात करें तो इस समय आपको कार्यस्थल पर कुछ चुनौतियों का सामना ज़रूर करना पड़ेगा लेकिन अपनी लगनशीलता के बल पर आप इस स्थिति से निकल पाने में सफल रहेंगे।
वृश्चिक
आप अपने कार्यक्षेत्र में सुधार करने का प्रयास कर सकते हैं। संभव है कि इस दौरान आप पूर्व में मिले किसी काम को पूरी शिद्दत के साथ पूरा करेंगे, इसके परिणामस्वरूप आपको ऑफिस में बॉस से तारीफ मिल सकती है।
धनु
लंबे अरसे से किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस गोचर की अवधि में आप लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। बुध के इस गोचरकाल में आप सामाजिक रूप से काफी सक्रिय रहेंगे। इस दौरान आपकी मुलाकात समाज के कुछ ऐसे गणमान्य लोगों से हो सकती है, जिनका साथ भविष्य में आपके लिए लाभदायक साबित होगा।
मकर
आपको जीवन में विशेष चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस गोचरकाल में पिता की सेहत बिगड़ने की वजह से आप मानसिक तनाव से ग्रस्त रह सकते हैं। आपको इस दौरान पिता की सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता होगी।
कुंभ
आपको विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके साथ इस दौरान कोई ऐसी घटना घट सकती है जो आपके लिए बेहद नुक़सानदेह साबित हो। लिहाजा इस दौरान आपको विशेष रूप से चौकन्ना रहने की सलाह दी जाती है।
मीन
आप किसी वाद विवाद की स्थिति में पड़ सकते हैं। आपको इस दौरान विशेष रूप से ये सलाह दी जाती है कि ऐसी किसी स्थिति के उत्पन्न होने पर उसका हिस्सा कदापि ना बनें। यदि आप विवाहित हैं तो इस गोचरकाल के दौरान आपको आपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा।