हर वर्ष सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को देशभर में नाग पंचमी का पर्व नाया जाता है। मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन सच्चे भाव से पूजा-अर्चना करने से जातक की कुंडली में मौजूद कालसर्प दोष को कम किया जा सकता है। इस वर्ष ये पर्व 5 अगस्त, सोमवार को देशभर में मनाया जाएगा। इस दिन विशेष तौर पर नागदेव यानी सांप की पूजा की जाती है और उन्हें दूध भी पिलाया जाता है।
जैसा सभी जानते हैं कि सावन का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय होता है और इसी महत्व को देखते हुए इस दिन महादेव की पूजा की महत्ता है। इस पूरे ही माह में भगवान शिव की पूजा करके उनके भक्त उनका आशीर्वाद प्राप्त कर पाते हैं। इसके साथ ही सावन के महीने में सावन सोमवार, शिवरात्रि, रक्षाबंधन के अलावा नाग पंचमी का भी विशेष महत्व होता है।
सावन में नाग पंचमी का महत्व
मान्यता अनुसार सांपों का पूजन कर नाग पंचमी पर भगवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्त की जा सकती है। चूँकि ये बात सभी भली-भांति जानते हैं कि देवों के देव महादेव का सांपों से एक विशेष एवं सीधा नाता है। भगवान शिव जी के स्वरूप को देखें तो भगवान महादेव अपने गले में किसी आभूषण की तरह नाग को धारण किये दिखाई देते हैं। यही कारण है कि शिव जी के सावन माह में नाग पंचमी का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है।
नाग पंचमी के दिन सांपों को पिलाया जाता है दूध
हिन्दू धर्म में नाग पंचमी के दिन लोग सांपों की पूजा करते हैं और उसके बाद उन्हें दूध पिलाया जाता है। नाग पंचमी के दिन सांपों को दूध पिलाने की परंपरा कोई नई नहीं बल्कि बेहद पौराणिक है, जो सदियों से चली आ रही है। लेकिन नाग पंचमी पर सांपों को दूध पिलाना जिस प्रकार हिन्दू धर्म में शुभ माना जाता है, तो वहीं विज्ञान में सांपों को दूध पिलाना ठीक नहीं बताया गया है क्योंकि उनके अनुसार दूध सांपों का नुकसान पहुंचाता है।
क्या है सांपों को दूध पिलाने के पीछे धार्मिक मान्यता?
पौराणिक धार्मिक मान्यताओं में ये माना गया है कि, नाग पंचमी के दिन विशेष तौर पर यदि सांप को दूध पिलाया जाए तो इससे नागदंश का खतरा नहीं होता है। बल्कि ऐसा करने से व्यक्ति के घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही साथ ये भी माना गया है कि इस दिन सांप को दूध पिलाने से जातक की कुंडली में मौजूद कालसर्प दोष को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
हालांकि हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले लोग भले ही नाग पंचमी पर सांप को दूध पिलाते हैं लेकिन विज्ञान के अनुसार, ये बिलकुल गलत है। उनके अनुसार सांप को दूध नहीं पिलाना चाहिए। क्योंकि सांप स्तनधारी जीव नहीं होता है। ऐसे में सांप में दूध हजम कर पाने की क्षमता नहीं होती, जिससे वो दूध नहीं पचा पाता है।