साप्ताहिक राशिफल 2-8 दिसंबर 2019

ग्रहों, तारों और नक्षत्रों की स्थिति का सूक्ष्मता से मूल्यांकन करने के बाद, एस्ट्रोसेज के ज्योतिषियों ने सभी बारह राशियों के लिए विस्तृत भविष्यवाणियां की हैं। हमारे इस ब्लॉग में आप जानेंगे कि इस सप्ताह कौन से ग्रहों का गोचर होगा। इसके साथ ही हिंदू पंचांग के अनुसार इस माह पड़ने वाले व्रत, त्योहार और सप्ताह में पड़ने वाले जानी-पहचानी हस्तियों के जन्मदिन के बारे में भी बताया जायेगा। यह राशिफल आपको आपके भविष्य के बारे में गहन जानकारी देता है और आपको परिवार, प्रेम, वैवाहिक और पेशेवर जीवन में क्या सावधानियां अपनानी चाहिये, इसके बारे में सलाह भी देता है। आईये अब हम आपको बताते हैं कि सभी बारह राशि के जातकों के लिये यह सप्ताह कैसा रहने वाला है।

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और जरुरी तथ्य

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत श्रवण नक्षत्र में शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि से होगी। वहीं सप्ताह का अंत अश्विनी नक्षत्र में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को होगा। इसके साथ ही, चंद्रमा सप्ताह की शुरुआत में मकर राशि में रहेगा और उसके बाद कुंभ, मीन और मेष राशियों में गोचर करेगा। इस सप्ताह के मध्य में बुध ग्रह का वृश्चिक राशि में गोचर भी होना है। इस हफ्ते मोक्षदा एकादशी भी है जिसे गीता जयंती भी कहा जाता है। मोक्षदा एकादशी रविवार 8 दिसंबर को है। इस दिन व्रत रखने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

जानें पंचांग के शुभ मुहूर्त

इस सप्ताह होने वाला ग्रहों का गोचर

नव ग्रहों में बुध ग्रह को “राजकुमार” का दर्जा प्राप्त है। यह वाणिज्य, संचार और तार्किक क्षमता का मुख्य कारक ग्रह है। काल पुरुष की कुंडली के अनुसार यह कुंडली में तीसरे और छठे भाव का स्वामी ग्रह है। वहीं बुध ग्रह को अश्लेषा, रेवती और ज्येष्ठा नक्षत्रों का स्वामित्व भी हासिल है। बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशियों का स्वामी है। बुध ग्रह का गोचर 5 दिसंबर 2019 को सुबह 10:23 मिनट पर वृश्चिक राशि में होगा। बुध ग्रह के गोचर से सभी राशियों के जातकों पर प्रभाव पड़ेंगे।

शेयर मार्केट की भविष्यवाणी

इस सप्ताह शेयर मार्केट की स्थिति मिलीजुली रहेगी। सप्ताह की शुरुआत यानि 2 दिसंबर को चांदी, चावल, पेय पदार्थ और पेट्रोलियम क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में वृद्धि देखने को मिलेगी। वहीं 3 दिसंबर को बाजार में बहुत ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिलेगा, व्यापारियों के लिये यह दिन बहुत खास नहीं रहेगा। 4 दिसंबर को, आईटी, संचार, सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित शेयरों में तेजी आएगी। हालांकि, मध्याह्न के समय गिरावट का दौर रहेगा। 5 दिसंबर को भारी उद्योगों, बैंकों, निर्यात और गैस से संबंधित शेयरों के मूल्य में वृद्धि होगी। हालांकि, मैटल, ऑटोमोबाइल, खनिज और आवास क्षेत्रों की कंपनियां अपने शेयरों के मूल्य में कमी करेंगी और उन्हें कम दरों पर बेचती दिखाई देंगी।

सेंसेक्स निफ्टी की भविष्यवाणी जानने के लिये यहां क्लिक करें

जन्मदिन विशेष

यह सप्ताह में कुछ प्रतिष्ठित और प्रतिभाशाली भारतीय हस्तियों का जन्मदिन है। हम उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और उनके समृद्ध और खुशहाल जीवन की कामना करते हैं।

2 दिसंबर: इस दिन अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले बोमन ईरानी का जन्मदिन है। टीवी एक्ट्रेस और डांसर कश्मीरा शाह का भी इस दिन जन्मदिन है।

3 दिसंबर: को जानी मानी एक्ट्रेस और निर्देशक कोंकणा सेन का जन्मदिन है। इसके साथ ही भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद का जन्मदिन भी 3 दिसंबर को है। भारती महिला क्रिकेटर मिथाली राज का जन्म दिन भी इसी दिन है।

4 दिसंबर: को बॉलीवुड अभिनेता और हास्य कलाकार जावेद जाफरी का जन्मदिन है।

5 दिसंबर: को वर्तमान में भारतीय वनडे और 20-20 क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन का जन्मदिन है।

6 दिसंबर: को जानेमाने भारतीय फिल्म निर्देशक विक्रमादित्य मोटवेने का जन्मदिन है।

8 दिसंबर: को धर्मेंद्र का जन्मदिन है। यह बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्हें हर शख्स पसंद करता है। इसके साथ ही शर्मिला टैगोर का जन्म दिन भी 8 दिसंबर को पड़ता है।

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष राशि 

इस सप्ताह चन्द्रमा शुरुआत में आपके दशम भाव में होगा, इसके बाद एकादश, द्वादश और अंत में आपकी ही राशि यानी आपके लग्न भाव में गोचर करेगा। इसके अलावा बुध का गोचर भी इस सप्ताह आपके अष्टम भाव में होगा। सप्ताह के शुरुआत में जिस वक़्त…आगे पढ़ें

प्रेम फल :

प्रेम संबंधित जातकों के लिए दिसंबर का ये सप्ताह सामान्य ही रहने की उम्मीद है क्योंकि चंद्र का गोचर आपके जीवन में जहाँ शुरुआत में परेशानियां लेकर आएगा। तो वहीं…आगे पढ़ें

वृषभ

इस सप्ताह जहाँ शुरुआत में चन्द्र देव आपके नवम भाव में होंगे और उसके बाद वो गोचर करते हुए आपके दशम, एकादश और अंत में फिर द्वादश भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इसके साथ ही…आगे पढ़ें

प्रेम फल:

प्रेम जीवन की बात करें तो शुरुआत में उसमें कुछ तकरार उत्पन्न होगी, परन्तु आपका प्रियतम के प्रति प्रेम आपके रिश्ते को संभाले रखेगा। प्रेमी के प्रति आपका आकर्षण…आगे पढ़ें

मिथुन

इस सप्ताह की शुरुआत में चन्द्रमा आपकी राशि के अष्टम भाव में होंगे इसके बाद नवम, दशम भाव और फिर हफ्ते के अंत में आपके एकादश भाव में गोचर कर जाएंगे। इसके साथ ही इस सप्ताह बुध देव भी …आगे पढ़ें

प्रेम फल :

प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये समय अच्छा नज़र आ रहा है, क्योंकि इस समय आप अपने प्रियतम के संग अपने रिश्ते को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। संभव है कि…आगे पढ़ें

कर्क

इस सप्ताह की शुरुआत में चन्द्रमा आपकी राशि के सप्तम भाव में होंगे इसके बाद अष्टम, नवम भाव में और फिर अंत में दशम भाव में गोचर कर जाएंगे। इसके साथ ही इस सप्ताह बुध ग्रह भी आपकी राशि से पंचम भाव में गोचर…आगे पढ़ें

प्रेम फल:

प्रेम संबंधित मामलों को लेकर ये सप्ताह प्रेम में पड़े जातकों के लिए अनुकूल रहने वाला है क्योंकि उन्हें अपने जीवन में प्रेम और रोमांस की भरपूर ताज़गी महसूस होगी। इसके लिए सबसे बेहतर होगा कि प्रेमी संग किसी…आगे पढ़ें

सिंह

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके षष्टम भाव में होगा फिर इसके बाद सप्तम भाव में और अष्टम भाव से होते हुए चंद्र सप्ताह के अंत में नवम भाव में गोचर कर जाएगा। इसके…आगे पढ़ें

प्रेम फल :

प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह सामान्य ही फल देगा, क्योंकि इस समय बुध और चंद्र की दृष्टि आपके रिश्ते पर पड़ने से जहाँ आपका प्रियतम…आगे पढ़ें

कन्या

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके पंचम भाव में विराजमान होंगे जो इसके बाद आपके षष्टम, सप्तम भाव में होते हुए सप्ताह के अंत में आपके अष्टम भाव में प्रवेश कर…आगे पढ़ें

प्रेमफल:

प्रेम सम्बन्धी मामलों के लिए कन्या राशि वाले जातकों को इस सप्ताह सामान्य ही फलों की प्राप्ति होगी। इस दौरान आपको ध्यान रखना…आगे पढ़ें

तुला 

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके चतुर्थ भाव में होगा। उसके बाद पंचम, षष्टम भावों से होते हुए सप्ताह के अंत में आपकी राशि के सप्तम भाव में गोचर कर …आगे पढ़ें

प्रेम फल:

आपके लिए ये समय प्रेम संबंधित मामलों के लिए बेहद उत्तम रहने वाला है। क्योंकि इस सप्ताह शुक्र की उपस्थिति और बुध का गोचर होने से आपके और प्रियतम…आगे पढ़ें

वृश्चिक

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके तृतीय भाव में विराजमान होंगे, जो इसके बाद आपके चतुर्थ, पंचम भाव और सप्ताह के अंत में आपकी राशि के षष्ठम भाव…आगे पढ़ें

प्रेम फल:

प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह प्रेमी जातकों के लिए प्रतिकूल साबित होने वाला है। क्योंकि बुध और सूर्य की उपस्थिति आपके और प्रियतम के रिश्ते में विवाद…आगे पढ़ें

धनु

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा सबसे पहले आपके द्वितीय भाव में होंगे, फिर इसके बाद आपके तृतीय, चतुर्थ भाव से होते हुए सप्ताह के अंत में आपके पंचम भाव में प्रवेश…आगे पढ़ें

प्रेमफल:

प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह सामान्य से अधिक अनुकूल रहेगा। क्योंकि इस सप्ताह आपको पाप ग्रहों के चलते प्रियतम से दूर जाना पड़ सकता है लेकिन आप दोनों…आगे पढ़ें

मकर

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपकी ही राशि यानी आपके लग्न भाव में होंगे इसके बाद वो आपकी राशि के द्वितीय और तृतीय भाव से होते हुए सप्ताह के अंत…आगे पढ़ें

प्रेम फल:

प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह मकर राशि वालों के लिए अच्छा साबित होने वाला है। चूँकि इस सप्ताह बुध का गोचर हो रहा है इसलिए आपको इस दौरान अपने प्रेम जीवन में खुशी …आगे पढ़ें

कुम्भ

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके द्वादश भाव में विराजमान होंगे जो इसके बाद आपकी ही राशि यानी लग्न भाव से होते हुए द्वितीय और सप्ताह के अंत में आपकी राशि…आगे पढ़ें

प्रेमफल:

प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह सामान्य से बेहतर रहने की ओर इशारा कर रहा है, इसलिए आपको अपने प्रेम जीवन में प्रियतम संग इस समय का उत्तम से…आगे पढ़ें

मीन

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके एकादश भाव में विराजमान होंगे, जो इसके बाद आपके द्वादश और फिर लग्न भाव से होते हुए सप्ताह के अंत में आपके द्वितीय भाव…आगे पढ़ें

प्रेम फल:

प्रेम में पड़े जातकों को इस सप्ताह हल्की-फुल्की नोकझोक के बाद प्रेम में बराबर सफलता मिलती रहेगी। इस समय आप अपने साथी से दिल खोलकर…आगे पढ़ें

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.