साप्ताहिक राशिफल: जानें आपके लिए कैसा बीतेगा ये हफ्ता !

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं इस हफ्ते का साप्ताहिक राशिफल। ये सप्ताह जहाँ कुछ राशिवालों के लिए शुभ फलदायी साबित होगा वहीं कुछ के लिए अशुभ फलदायी भी साबित हो सकता है। आइये जानते हैं सभी बारह राशि के जातकों के लिए आज 19 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक का समय कैसा व्यतीत होगा और इस दौरान आपके जीवन में कौन से नए उतार चढ़ाव आएँगे।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में थोड़ा संभल कर चलना होगा क्योंकि आपको घर से दूर यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिसके दौरान आपको शारीरिक और मानसिक रूप से कुछ परेशानियों का सामना होगा। इस समय खर्चे तो आपके बढ़े हुए होंगे ही, साथ ही साथ धार्मिक क्रियाकलापों में भी आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। परिवार में सुख शांति आएगी लेकिन संतान की ओर से आपकी चिंताएं बढ़ेगी और इसकी वजह होगा उनका व्यवहार। दांपत्य जीवन में खुशी के पल आएँगे और आपके जीवन साथी को कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है या फिर उन्हें किसी विशेष प्रकार का धन लाभ होगा जिससे आपको भी उनके साथ खुशी मनाने का मौका मिलेगा। आपको प्रॉपर्टी से संबंधित कोई लाभ प्राप्त होने की अच्छी संभावना बन रही है। प्रेमी युगल के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा।

उपाय: अपने भाई-बहनों की सहायता करें और छोटे बालकों को गुड़ और चने का प्रसाद बांटे।

भाग्य स्टार: 3/5

वृषभ राशि

आपकी राशि के लिए यह सप्ताह कुछ सौगातें लेकर आया है। आपको आर्थिक लाभ होगा। आप अपने दोस्तों के साथ किसी पार्टी आदि में भी शिरकत कर सकते हैं जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। संतान के लिए भी सप्ताह अनुकूल रहने वाला है और उन्हें अपने कार्यों में उन्नति मिलेगी। शिक्षा के क्षेत्र में किए गए आपके प्रयास रंग लाएंगे और आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। हालांकि आपके ख़र्चों में बढ़ोतरी होने का संकेत भी दिखाई देता है। इस दौरान आप किसी ऐसे स्थान पर यात्रा के लिए जा सकते हैं जो आपके निवास स्थान से काफी दूर स्थित हो। इस दौरान आपके विरोधी सिर उठा सकते हैं इसलिए उनके प्रति सतर्कता बरतें। दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी और आप अपने प्रियतम के प्रति सम्मान और प्रेम का भाव महसूस करेंगे। आपकी शादीशुदा जिंदगी खुश-नुमा हो जाएगी और आपको अपना घर एक सुकून दायक स्थान महसूस होगा। लेकिन घरेलू खर्चे बढ़ेंगे जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ सकता है। यदि प्रेमी युगल की बात की जाए तो उनके लिए सप्ताह मिले जुले परिणाम लेकर आएगा।

उपाय: अपने घर में भगवान श्री हरि विष्णु के मंत्रों द्वारा हवन करवाए।

भाग्य स्टार: 3/5

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह कार्य क्षेत्र में स्थितियाँ काफी अच्छी रहने वाली हैं। जहां एक ओर आपके काम की प्रशंसा होगी वहीं दूसरी ओर उनके पारिवारिक जीवन में भी सुख-शांति का माहौल रहेगा। यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो इस दौरान अपने व्यापार को विस्तार देने के लिए उसमें पूँजी निवेश कर सकते हैं। आपकी आमदनी में इज़ाफा होगा और आप भविष्य के लाभ को ध्यान में रखकर कुछ नई योजनाएं बनाएँगे जो दीर्घकालीन लाभ का रास्ता आपको दिखाएगी। यदि आप एक शिक्षार्थी हैं तो इस दौरान आपको अपनी पढ़ाई में अधिक मेहनत करके सफल होने का प्रयास करना चाहिए। आपको आपके ख़र्चों में थोड़ी वृद्धि तो महसूस होगी लेकिन अधिकांश रूप से ये वृद्धि ऐसे मामलों में होगी जहां धर्म, विश्वास और कोर्ट कचहरी के मामले शामिल होंगे। आपके जीवन साथी को अथवा स्वयं आपको कोई शारीरिक समस्या हो सकती है। प्रेम करने वाले जातकों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है लेकिन एक बात पक्की है कि आपको प्यार के मामले में किसी प्रकार की शिकायत नहीं होगी।

उपाय: अपनी माता की सेवा करें और उन्हें चाँदी का कोई उपहार भेंट में दें।

भाग्य स्टार: 4/5

कर्क राशि

कर्क राशि वाले जातकों के लिए ये सप्ताह भाग्य वृद्धि करेगा। इस समय आप आनंद देने वाली सुदूर यात्रा पर जा सकते हैं। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास करने वाले लोगों को सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। कार्य क्षेत्र में स्थिति में आपके पक्ष में बनना प्रारंभ हो जाएगी और आप अधिक मेहनत करेंगे। आपके ऊपर कोई जोर ज़बरदस्ती नहीं होगी, आप खुद ही अपने मन से अपने काम को बेहतर करना चाहेंगे और इसलिए परिश्रम करने से पीछे नहीं हटेंगे। पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी और अपनी निजी जिंदगी से ज्यादा महत्व अपने काम को देंगे। आपके मन में कुछ नया सीखने की इच्छा उत्पन्न होगी और आप कोई नया कोर्स या कोई नई शिक्षा ग्रहण करने का प्रयास करेंगे। आपकी आमदनी में भी अच्छी ख़ासी वृद्धि होगी जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में कारगर साबित होगी। आपकी संतान के लिए भी यह समय काफी अच्छा रहने वाला है। इसके बावजूद भी आपका मानसिक तनाव तो बढ़ेगा ही साथ ही स्वास्थ्य समस्याओं के कारण आप परेशान भी होंगे। प्रेम में डूबे लोगों के लिए सप्ताह किसी सुनहरे मौके की तरह आया है, जिसका आपको उत्तम लाभ उठाना चाहिए।

उपाय: सूर्य देव को प्रतिदिन तांबे के पात्र से अर्घ्य दें।

भाग्य स्टार: 4/5

सिंह राशि

इस सप्ताह एक ओर तो आपको शारीरिक और मानसिक कष्ट हो सकते हैं, वहीं दूसरी ओर आपको अध्यात्म से संबंधित कुछ अच्छे अनुभव होंगे। आपको किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति भी पूर्व की भांति अनुकूल हो जाएगी। किसी विदेश यात्रा अथवा सुदूर यात्रा पर जाने के बहुत पक्के योग बनेंगे। आपको धन प्राप्ति का अवसर प्राप्त होगा और छोटे भाई बहनों के लिए भी यह समय अनुकूल रहने वाला है। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बढ़ेगी और आप घरेलू ज़रूरतों पर ध्यान देंगे। आप अपने कार्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और यदि आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं तो यह समय आपके लिए अधिक उपयोगी साबित होगा। आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है या संभव है कि आप दोनों के बीच विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न हो जाए। इसके अलावा यदि प्रेम जीवन की बात की जाए तो इस सप्ताह आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

उपाय: नियमित रूप से चमेली के तेल का दीपक जलाकर श्री बजरंग बाण का पाठ करें।

भाग्य स्टार: 4/5

कन्या राशि

ये सप्ताह दांपत्य जीवन के लिए अच्छा समय साबित होगा और जीवन साथी से आपके रिश्तों में नज़दीकी बढ़ेगी। जीवन साथी के भाग्य से आपके भाग्य को बल मिलेगा और इसकी वजह से आपको समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। हालांकि बावजूद इसके मानसिक चिंताओं में वृद्धि कहोगी और उसके साथ साथ आपकी आमदनी में भी गिरावट आ सकती है। आपके वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंध बिगड़ सकते हैं जिसका ख़ामियाज़ा आपको अपने कार्य स्थल पर भी भुगतना पड़ सकता है। धार्मिक क्रियाकलापों में आपका अधिक मन लगेगा और कहीं दान दक्षिणा भी करेंगे। कोई अच्छी और लाभदायक यात्रा हो सकती हैं जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। पारिवारिक जीवन में भी परेशानियां आपका इंतजार करेंगी और आपके माता-पिता का स्वास्थ्य आपको चिंतित करेगा। प्रेमी युगल के लिए यह सप्ताह मीठी यादों से भरा रहने वाला है।

उपाय: गौ माता की प्रतिदिन सेवा करें और उन्हें आटा, गुड़ और हरी सब्ज़ियाँ खिलाएं।

भाग्य स्टार: 3.5/5

तुला राशि

तुला राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह आपकी नौकरी के लिए अनुकूल साबित होगा। आप अपने शत्रु एवं विरोधियों पर हावी रहेंगे, वे चाह कर भी आपका कुछ भी बिगाड़ नहीं पाएंगे। हालांकि आपके धन का अपव्यय होगा जिसकी वजह से आप तनाव में रहेंगे। दांपत्य जीवन में स्थितियाँ मजबूत होंगी और आपका पारिवारिक जीवन खुशी खुशी बीतेगा। आपके जीवन साथी के माध्यम से आपको धन का अच्छा लाभ होगा और आप किसी पार्टी आदि में शिरकत करेंगे। धार्मिक गतिविधियों में आपका मन अच्छे से लगेगा और आप अचानक से धन अर्जित करेंगे अर्थात कहीं से अचानक से धन प्राप्ति के योग बनेंगे। कार्य स्थल में इस दौरान कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं इसलिए अपने काम पर पूरा फोकस बनाए रखें ताकि कोई आपके काम में कमी ना निकाल पाए। अपने सहकर्मियों से थोड़ा सावधान रहें और अपनी हर बात उनसे शेयर ना करें। यदि बात की जाए आपके प्रेम जीवन की तो इस दौरान पाप ग्रहों के प्रभाव के कारण प्रेम जीवन हिचकोले खाता हुआ नजर आएगा।

उपाय: छोटी कन्याओं का आशीर्वाद लें और मां दुर्गा को गुलाब का फूल चढ़ाएं।

भाग्य स्टार: 4.5/5

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह एक ओर आपके रिश्तों में स्नेह की भावना बढ़ेगी, वहीं संतान के लिए समय काफी अच्छा रहेगा। आपकी संतान आपके प्रति समर्पित रहेगी और आपकी आज्ञाकारी होगी और यह सब कुछ आपको बहुत खुशी देगा। शिक्षा के क्षेत्र में भी आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और यदि आप उच्च शिक्षा हेतु प्रयास कर रहे हैं तो इस दौरान आपको सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। आपके विरोधी सक्रिय हो उठेंगे, लेकिन आप अपनी सूझबूझ से उनके प्रयासों को विफल कर देंगे। आपके बिज़नेस पार्टनर से आपके संबंध मजबूत होंगे और आपके व्यापार में वृद्धि होगी। दांपत्य जीवन में आपका रिश्ता पहले के मुकाबले और मजबूत होगा और दोनों ही एक दूसरे के प्रति अपने कर्तव्यों को समझेंगे। हालांकि इस समय आपके जीवन साथी को स्वास्थ्य समस्या हो सकती है इसलिए उनका ध्यान रखें। इस समय केवल अच्छा भोजन करें ताकि भोजन संबंधित कोई परेशानी आपको स्वास्थ्य कष्ट ना दे पाए। प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा।

उपाय: गौ माता को आटे के पेड़े में गुड़ तथा चना भरकर खिलाएं।

भाग्य स्टार: 4/5

धनु राशि

आपके लिए ये सप्ताह प्रॉपर्टी खरीदने के प्रबल योग बना रहा है। परिवार के लोग दिल खोलकर ख़ुशियों का स्वागत करेंगे और माता-पिता का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। आपको अपने घर पर समय बिताना काफी सुकून देगा और साथ में मानसिक रूप से तरोताजा बनायेगा। इसका सीधा प्रभाव आपके काम पर पड़ेगा और आप अधिक एकजुटता के साथ अपने कार्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। आप अच्छा धन अर्जित भी कर पाएंगे। उच्च शिक्षा में सुदूर यात्रा के योग बनेंगे और यदि आप सामान्य शिक्षा में भी हैं, तो भी आपके लिए परिणाम आशा अनुरूप रहेंगे। आप धार्मिक क्रियाकलापों पर खर्च करेंगे। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही परेशानी का कारण बन सकती है, जिससे दांपत्य जीवन में कुछ परेशानियां खड़ी हो जाएंगी। पति-पत्नी के बीच कोई ग़लतफहमी उत्पन्न हो सकती है और इसकी वजह कोई तीसरा व्यक्ति भी हो सकता है। लिहाजा इस ग़लतफहमी को पनपने से पहले ही दूर कर दे और किसी भी प्रकार के वाद विवाद को बढ़ावा ना दें। प्रेम के मामले में यह सप्ताह काफी अनुकूल रहेगा।

उपाय: केसर का तिलक लगाएँ और पीपल के वृक्ष पर बृहस्पतिवार के दिन जल अवश्य चढ़ाएँ।

भाग्य स्टार: 4/5

मकर राशि

यदि आप मकर राशि के अंतर्गत आते हैं तो इस सप्ताह आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ेगा। आपके भाई बहनों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा और यात्रा के दौरान भी आपको अनेक अच्छे अनुभव प्राप्त होंगे और आपके लिए सफलता का मार्ग खुलेगा। आप इस दौरान कुछ आलसी हो सकते हैं जिसकी वजह से आपके कुछ महत्वपूर्ण कार्य आगे के लिए लटक सकते हैं। परिवार में शांति आएगी और सभी एक दूसरे के प्रति प्रेम भावना रखेंगे। माता पिता का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा हालांकि घरेलू वस्तुओं पर आपका खर्च जरूरत से ज्यादा होने से आपकी आर्थिक स्थिति पर इसका बोझ पड़ सकता है। आप अपने दांपत्य जीवन में अच्छा समय महसूस करेंगे और आपके जीवन साथी को उनके कार्य क्षेत्र में कोई उपलब्धि प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाएगी। आपको किसी प्रकार के रोगों की उत्पत्ति हो सकती है इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें और भोजन भी सोच समझकर खाएँ। यदि बात की जाए आपके प्रेम संबंधों की तो इस सप्ताह प्यार के मामलों में आप मिले जुले परिणाम महसूस करेंगे।

उपाय: शनि देव की आराधना करें और पीपल के वृक्ष की परिक्रमा लगाएँ।

भाग्य स्टार: 4 / 5

कुम्भ राशि

इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति के योग बनेंगे और आपके कुटुंब में कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है। घर में रिश्तेदारों का आना जाना होगा जिससे परिवार में उत्साह कोई जैसे वातावरण रहेगा और सभी प्रसन्न दिखेंगे। आपके भाई बहनों द्वारा आपको आर्थिक रूप से मदद भी देने के योग बन रहे हैं। इस दौरान आपको ही मानसिक चिंताओं से मुक्ति मिलेगी और कार्य क्षेत्र में भी आपका प्रदर्शन सुधरेगा। आप के निर्णयों की प्रशंसा होगी और आपके काम को सराहा जाएगा। किसी विवाद के कारण आपको लाभ होने के भी अच्छे योग बन रहे हैं। संतान को लेकर आपकी चिंता बढ़ सकती है। आपकी संतान को शारीरिक कष्ट होने की संभावना है। यदि आप पढ़ाई करते हैं तो आपकी शिक्षा में व्यवधान आ सकते हैं। इसलिए उस दौरान आपको अधिक एकाग्रता से पढ़ना होगा तभी आपको सफलता मिल पाएगी।
प्रेमी युगल के दृष्टिकोण से देखें तो यह सप्ताह अधिक अनुकूल दिखाई नहीं देता।

उपाय: रविवार के दिन गेहूं का दान करना आपके लिए उत्तम रहेगा।

भाग्य स्टार: 3.5/5

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए ये सप्ताह शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त करेगा और आपका पढ़ाई में भी खूब मन लगेगा। परिवार के बड़े लोगों के प्रति आप सम्मान का भाव रखेंगे और आपका मन काफी प्रसन्न रहेगा। दांपत्य जीवन में भी सुख रहेगा और जीवन साथी के लिए यह समय काफी अच्छा रहने वाला है। यदि वह कामकाजी हैं तो इस दौरान उन्हें कार्य क्षेत्र में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। इस स्थिति में जहां एक ओर धन प्राप्ति के योग बनेंगे तो वहीं दूसरी ओर आपके परिवार वालों का मिलन आपके ससुराल पक्ष के लोगों से हो सकता है। यह एक सुखद मिलन होगा, इसलिए आपको प्रसन्नता मिलेगी। आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। धर्म-कर्म के कार्य में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और इससे ना केवल आपका मान बढ़ेगा बल्कि समाज में भी आपकी स्थिति में अच्छा सुधार आएगा। हालांकि परिवार में लोगों के मध्य किसी बात को लेकर ग़लतफहमी पनप सकती है और पारिवारिक वातावरण कुछ अशांत हो सकता है। माता-पिता का स्वास्थ्य भी कमजोर होने की संभावना बन रही है, इसलिए उनकी सेहत पर भी पूरा ध्यान दें। प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अनुकूल रहने की ओर इशारा कर रहा है।

उपाय: केले के वृक्ष को जल चढ़ाएं और हल्दी अथवा केसर का तिलक लगाएँ।

भाग्य स्टार: 3.5/5

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.