व्रत रखना क्यों होता है जरुरी, जानिए इसका धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व

सनातन धर्म में लोग अक्सर श्रद्धा, भक्ति और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु व्रत उपवास रखते आ रहे हैं। जहाँ व्रत रखने का धर्मिक महत्व होता है, तो वहीँ व्रत या उपवास वैज्ञानिक रूप से भी रखा जाना विशेष फलदायी मन गया है। जी हाँ आज आध्यात्मिक रूप के साथ-साथ विज्ञान भी व्रत-उपवास की सलाह देता है। रखना फायदेमंद है और आध्यात्म भी कहता है कि व्रत और उपवास रखना लाभकारी होता है।

कुछ लोग उपवास रखना धार्मिक परंपरा का निर्वहन करना मानते हैं जबकि कुछ लोग इसे सेहत के लिए भी अच्छा मानते हैं। उपवास रखना वैसे तो हर व्यक्ति की अपनी धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक होता है लेकिन यदि इसे अपनी जीवनशैली में शुमार किया जाए तो आपको कई फायदे मिल सकते हैं। आज हम आपको उपवास रखने के कुछ ख़ास लाभों के बारे में बताने जा रहे हैं जो की ना केवल धार्मिक दृष्टिकोण से फलदायी है बल्कि इसके कुछ वैज्ञानिक महत्व भी हैं।

उपवास रखने का धार्मिक महत्व

हिन्दू धर्म में व्रत/उपवास रखना ख़ासा मायने रखता है इसे धार्मिक आस्था का विषय माना जाता है। हिन्दू धर्म को मानने वाले किसी ख़ास उद्देश्य की पूर्ती के लिए अपने आराध्य देव के नाम का व्रत रखते हैं। उपवास दो तरह के होते हैं, एक जिसमें व्यक्ति पूरे दिन बिना खाये पिये रहता है और शाम एक वक़्त पूजा अर्चना कर व्रत को खोलता है। उपवास के दूसरे नियम के अनुसार व्यक्ति पूरे दिन रात केवल फलाहार करता है और अगले दिन अपना व्रत खोलता है। इस प्रकार के व्रत मासिक शिवरात्रि, एकादशी आदि के दिन किये जाते हैं।

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जानें उपवास रखने के प्रमुख फायदों के बारे में

  • उपवास या व्रत रखने के दौरान शरीर में चर्बी गलने की प्रक्रिया तेज हो जाती है और चर्बी तेजी से साथ गलने लगती है।
  • इस दौरान शरीर से लेप्टिन नाम के फैट सेल्स हॉर्मोन का स्त्राव होता है। उपवास के दौरान शरीर को कैलोरी ना मिल पाने की वजह से इसकी सक्रियता कम हो जाती है जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।
  • उपवास या व्रत के दौरान कुछ पौष्टिक चीजों को लेना भी बेहद आवश्यक माना जाता है। कुछ लोग व्रत खोलने के तुरंत बाद पेट भरकर उच्च कैलोरी वाले खाद्य पदार्थ खाना शुरू कर देते हैं। जबकि यदि व्रत खोलने के बाद हेल्दी और कम कैलोरी युक्त भोजन ग्रहण किया जाए तो से चर्बी ज्यादा तेजी से घटती है।
  • उपवास रखने से कुछ डिप्रेशन और मासिक तनाव आदि से भी निजात मिल सकता है।
  • इसके साथ ही व्रत रखने से पाचन क्रिया भी तेज हो जाती है।

इस जानलेवा बीमारी से बचना हो सकता है मुमकिन

आपको बता दें कि एक वैज्ञानिक रिसर्च से इस बात का पता चला है कि व्रत रखने के काफी हद तक कैंसर जैसे जानलेवा बीमारी से बचाव किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बीमारी से कैंसर के वो मरीज जिनका कीमोथेरपी चल रहा हो उनके लिए मुख्यतौर पर व्रत रखना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *