रातों रात तकदीर बदल सकते हैं कुंडली में मौजूद ये पांच राजयोग

कई लोग किस्मत के धनी माने जाते हैं, रातों-रात वो काफी तरक्की हासिल कर लेते हैं। आम लोगों की भाषा में ऐसे लोगों को भाग्यशाली कहा जाता है लेकिन वैदिक ज्योतिष में इन शुभ योगों को राजयोग कहते हैं। एक जातक की कुंडली में विभिन्न प्रकार के राजयोग मौजूद होने की संभावना रहती है। ऐसे में अगर आपके मन में भी ये जानने की इच्छा उठ रही है कि क्या आपकी कुंडली में भी ये राजयोग हैं तो आप एस्ट्रोसेज के राजयोग रिपोर्ट की मदद ले सकते हैं। राजयोग रिपोर्ट की मदद से आप अपनी कुंडली में मौजूद सभी राजयोगों की विस्तृत जानकारी चुटकियों में हासिल कर सकते हैं। अब आगे बढ़ते है और जानते हैं कि कुंडली में मौजूद वो कौन से पांच विशिष्ट राजयोग हैं जो किसी भी इंसान की किस्मत चमका सकते हैं?

This image has an empty alt attribute; its file name is vedic-hi-1.gif

कुंडली में मौजूद कौन सा राजयोग आपके लिए शुभ फल लेकर आएगा या किस राजयोग का क्या अर्थ होता है? अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल हैं तो अपने इस सवाल का जवाब जानने के लिए आप यहां क्लिक कर के हमारे जाने-माने ज्योतिषियों से प्रश्न पूछ सकते हैं

सबसे पहले यह जानते हैं कि राजयोग किसे कहते हैं।  कुंडली में राजयोग का मतलब कोई राजा बनने से नहीं बल्कि यश, सफलता और समृद्धि के योग से जोड़कर देखा जाता है। राजयोग किसी एक योग का नाम नहीं बल्कि योगों के प्रकार है। जितने ज्‍यादा राजयोग कुण्‍डली में होते हैं उतना ही सफल और समृद्ध व्‍यक्ति जीवन में होता है।

गजकेसरी योग 

गजकेसरी योग को वैदिक ज्योतिष में बहुत ही शुभ योगों में से एक माना गया है। गजकेसरी योग जिस व्यक्ति की भी कुंडली में होता है, वह जातक जीवन के किसी न किसी क्षेत्र में विशेष सफलता अवश्य हासिल करता है। वह धार्मिक, परोपकारी, आज्ञा कारक और दूसरों के हित की परवाह करने वाला होता है और ऐसे लोगों के सामने बड़े-बड़े शत्रु भी टिक नहीं पाते हैं। (गजकेसरी योग की विस्तृत जानकारी) 

कैसे बनता है कुंडली में गजकेसरी योग? 

अगर बृहस्पति चंद्रमा से केंद्र भाव में अर्थात् प्रथम भाव, चतुर्थ भाव, सप्तम भाव अथवा दशम भाव में स्थित हो और शुभ ग्रहों से दृष्ट हो तो गजकेसरी योग बनता है। राज योग रिपोर्ट आपकी कुंडली में इस योग की मौजूदगी जानने में आपकी मदद करती है और कुंडली आधारित विस्तृत भविष्यफल प्रदान करती है।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

गजकेसरी योग से मिलने वाला फल

ऐसे लोग दयालु और परोपकारी होते हैं। लोगों से बात करना पसंद होगा। ऐसे लोगों को वेद-पुराणों का भी ज्ञान होता है।

मालव्य पंच महापुरुष योग 

मालव्य पंच महापुरुष योग कुंडली में बनने वाले महान शुभ एवं राज योगों में से एक होता है। हर कोई इंसान चाहता है कि उसको जीवन में हर तरह की सुख-सुविधा मिले। इसके लिए कुंडली में ऐसे योगों का होना भी आवश्यक है जो उसे सभी भौतिक सुख संसाधनों को उपलब्ध करा सके। यही प्रभाव शुक्र ग्रह द्वारा बनने वाले मालव्य पंच महापुरुष योग का होता है। इसका महत्व यही है कि ऐसा योग व्यक्ति को सौंदर्य और कला का प्रेमी बनाता है। (मालव्य पंच महापुरुष योग की विस्तृत जानकारी)

कैसे बनता है कुंडली में मालव्य पंच महापुरुष योग

मालव्य पंच महापुरुष योग के कुंडली में निर्माण होने का नियम यह है कि शुक्र ग्रह कुंडली के केंद्र भावों में अपनी उच्च राशि, अपनी मूल त्रिकोण राशि या फिर अपनी स्वराशि में स्थित हो।

मालव्य पंच महापुरुष योग से मिलने वाला फल 

ऐसे इन्सान के जीवन में सद्गुण होता है। ऐसा व्यक्ति देखने में चंद्रमा के समान कांति वाला होता है। ऐसे इंसानों को जीवन में हर प्रकार के भौतिक और सांसारिक सुखों का आनंद मिलता है। 

बृहत् कुंडली से आपको ग्रहों के प्रभाव को समझने में भी मदद मिलेगी। 

नीच भंग राज योग

नीच भंग राज योग ज्योतिष के अनुसार एक ऐसा प्रबल राजयोग होता है जो अगर किसी इंसान की कुंडली में उपस्थित हो तो उसे मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति से निकालकर राजा के समान अतुलनीय धनसंपदा देने में सक्षम होता है। वर्तमान समय में नीच भंग राजयोग काफी प्रभावित करने वाला माना जाता है और इसका प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। (नीच भंग राज योग की विस्तृत जानकारी)

कैसे बनता है कुंडली में नीच भंग राज योग?

किसी भी इंसान की कुंडली में नीच भंग राजयोग तब बनता ,है जब कुंडली में कोई नीच ग्रह इस प्रकार विराजमान हो कि उसकी नीच अवस्था समाप्त अर्थात् भंग हो जाए और वह प्रबल रूप से राजयोग कारक ग्रह बन जाए तो वह नीच भंग राजयोग कहलाने लगता है।

नीच भंग राज योग से मिलने वाले फल

जिस इंसान की कुंडली में नीच भंग राज योग मौजूद होता है वो राजा के सामान जीवन जीते हैं और उन्हें अखंड लक्ष्मी का भी वरदान प्राप्त होता है। ऐसे इंसान को जीवन में हर सफलता प्राप्त होती है। 

हंस पंच महापुरुष योग

हंस पंच महापुरुष योग देव गुरु बृहस्पति की विशेष स्थिति के कारण निर्मित होता है। कुंडली में मौजूद यह योग व्यक्ति के जीवन में सभी प्रकार के सुखों की बढ़ोतरी करने वाला होता है। इसके प्रभाव से व्यक्ति की गणना समाज के गणमान्य और विद्वान जनों में होती है जिससे उसकी सामाजिक स्थिति मजबूत होती है और लोगों द्वारा से सम्मान मिलता है। (हंस पंच महापुरुष योग की विस्तृत जानकारी)

कैसे बनता है कुंडली में हंस पंच महापुरुष योग

हंस पंच महापुरुष योग देव गुरु बृहस्पति की विशेष कृपा का द्योतक है। यह योग देव गुरु बृहस्पति की कुंडली के केंद्र भावों में विशेष परिस्थिति में स्थित होने पर बनता है।

हंस पंच महापुरुष योग से मिलने वाले फल 

ऐसे लोग बेहद भाग्यशाली होते हैं। इस योग में जन्मे जातक में गुणों की अधिकता पाई जाती है और वे अति निपुण होते हैं और हमेशा अच्छे कार्य करने की वजह से नाम कमाते हैं। अपनी व्यक्तिगत राज योग रिपोर्ट के द्वारा आप भी अपनी कुंडली में इस योग की मौजूदगी के बारे में विस्तारपूर्वक जान सकते हैं, और साथ ही यह रिपोर्ट आपको इस बारे में भी जानकारी देती है कि आपका भाग्योदय कब होगा? 

रुचक पंच महापुरुष योग 

रुचक पंच महापुरुष योग व्यक्ति के जीवन में इतनी भव्यता देते हैं कि उसका जीवन महापुरुष के तुल्य हो जाता है। उनके जीवन का कोई सानी नहीं होता और वह जीवन के अनेक क्षेत्रों में ऊंचा उठते हैं और उनका नाम मशहूर हो जाता है। (रुचक पंच महापुरुष योग की विस्तृत जानकारी)

कैसे बनता है कुंडली में रुचक पंच महापुरुष योग 

यदि मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि अपनी उच्च राशि अथवा मूल त्रिकोण राशि या स्वराशि में स्थित होकर लग्न से केंद्र भाव में स्थित हों तो महापुरुष योग का निर्माण होता है। मंगल से रुचक पंच महापुरुष योग बनता है।

रुचक पंच महापुरुष योग से मिलने वाले फल 

जिस इन्सान की कुंडली में रुचक पंच महापुरुष योग होता है वो बेहद बलिष्ठ होते हैं, इसके अलावा उनका स्वाभाव भी बेहद अच्छा होता है। ऐसे इन्सान  प्रभावशाली होने के साथ-साथ अपने जीवन को मजबूत बनाते हैं, जिससे उसकी एक अलग ही छवि बनती है।

ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके जीवन में भाग्योदय कब होगा? तो अभी आर्डर करें कुंडली आधारित राजयोग रिपोर्ट, जिसमें आपके सभी सवालों के उचित और सटीक जवाब मौजूद हैं!

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *