शुक्र का हुआ मकर राशि में गोचर जानिए सभी राशियों पर प्रभाव।

सौर मंडल के सभी ग्रहों में से शुक्र बहुत मजबूर माने गए हैं, क्योंकि इन्हीं के प्रभाव से जातकों को इस जीवन में भौतिक सुखों का आनंद प्राप्त होता है। जिस कारण ही ज्योतिष में कुंडली के अध्ययन के दौरान शुक्र की स्थिति को ख़ास तौर से देखा जाता है। काल पुरुष कुंडली के अनुसार शुक्र को वृषभ राशि और तुला राशि का स्वामी माना गया है, वहीं नक्षत्रों में भरणी, पूर्वाफाल्गुनी, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का स्वामित्व प्राप्त है। शुक्र के मित्र ग्रह बुध और शनि होते हैं, जबकि सूर्य और चंद्र से इनकी शत्रुता देखी जाती है। ऐसे में जब शुक्र अपना स्थान परिवर्तन करता है तो हर राशि पर इसका किसी न किसी रूप से प्रभाव अवश्य पड़ता है।

अभी यही भौतिक सुखों के देवता शुक्र एक बार फिर अपना राशि परिवर्तन करते हुए 15 दिसंबर 2019 यानी रविवार को सायं 17:44 बजे मकर राशि में गोचर करेंगे। ये यहां इस अवस्था में अगले साल 9 जनवरी 2020 तक रहेंगे। ऐसे में आइए जानते है शुक्र के इस गोचर का हर राशि पर क्या होगा प्रभाव।

मेष राशि

आपकी राशि में शुक्र दशम भाव में गोचर करेगा। इस दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र में अच्छे फल हासिल होंगे। यह गोचर आपको सक्रिय बनाएगा जिसे आप हर कार्य को समय से पहले पूरा कर पाने में सफल रहेंगे। कार्य क्षेत्र में आपका कार्य और मेहनत देख लोग आपके शुभ-चिंतक बनेंगे। जिससे आपके बॉस के सामने आपकी जमकर तारीफ भी होगी। इस समय आप दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे और सारे गिले-शिकवे दूर कर उन्हें माफ़ करेंगे। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में प्रेम बढ़ेगा।

उपाय: जीवनसाथी को कोई उपहार देना आपके लिए शुभ रहेगा।

वृषभ राशि

आपकी राशि में शुक्र का नवम भाव में गोचर आपको भाग्य का साथ दिलाएगा। आपकी मेहनत इस समय तेज रफ्तार पकड़ेगी। जिससे आपको हर कार्य में सफलता हासिल होगी। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छा पद-पोजीशन प्राप्त होगा जिससे आपकी आर्थिक तंगी भी दूर होगी। धन लाभ होने की संभावना अधिक रहेगी। नई जॉब का प्रयास कर रहे हैं तो शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। प्रेम में पड़े जातकों को इस समय अपने प्रेमी से दिल खोल कर बात कर पाने के कई अवसर प्राप्त होंगे। आप उनके साथ किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं।

उपाय: मॉं दुर्गा की उपासना करें और उन्हें श्वेत पुष्प चढ़ाएं।

मिथुन राशि

शुक्र देव आपके अष्टम भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान आपके जीवन में कई प्रकार के उतार-चढ़ाव आएँगे। इस समय आप अपने करीबियों की किसी बात से आहत भी हो सकते हैं इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि किसी पर भी आँख मूंद-कर विश्वास ना करें। साथ ही किसी के साथ भी अपने दिल की सारी बातें ना साझा करें। धन से जुड़े मामलों में भी आपको सोच-समझकर चलने की जरूरत होगी क्योंकि संभावना है कि किसी लेन-देन के पचड़े में फँस कर आप अपना धन गवा सकते हैं। छात्रों को अगर अपने परीक्षा में अच्छे फल हासिल करने हैं तो उन्हें अभी से मेहनत करने की जरूरत होगी अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं।

उपाय: छोटी कन्याओं को खीर या बताशे बांटें।

शादी में हो रही है देरी या वैवाहिक जीवन में परेशानी? पाएं समाधान: वैवाहिक रिपोर्ट

कर्क राशि

शुक्र ग्रह इस समय आपके सप्तम भाव में गोचर करेगा। यह गोचर आपके वैवाहिक और प्रेम जीवन के लिए बेहद अनुकूल साबित होगा। इस दौरान जहां वैवाहिक जातक अपने जीवन साथी के साथ किसी यात्रा पर जा सकेंगे। वहीं प्रेमी जातकों को भी अपने प्रियतम संग शादी के बंधन में बंधने बनने का मौका मिलने की उम्मीद है। इस समय बीच-बीच में आप की तकरार भी साथी के साथ हो सकती है। ऐसे में उसे समय रहते सुलझा लेना ही आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आप पार्टनर-शिप में बिज़नेस करते हैं तो साझेदार से आपके संबंधों में मधुरता आएगी। हालांकि आपको किसी भी तरह के लेन-देन को लेकर अपने साझीदार के साथ हर बात खुलकर करने की भी जरूरत होगी।

उपाय: इत्र का इस्तेमाल करना आपके लिए शुभ रहेगा।

सिंह राशि

शुक्र देव आपकी राशि के छठे भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान आपको अपने जीवन में कई प्रकार की समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। इस समय आपके शत्रु आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे जिसका आपको विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी। कार्य क्षेत्र पर भी आपके सहकर्मी आपके लिए परेशानियां पैदा कर सकते हैं। ऐसे में अपने काम से काम रखना आपके लिए बेहद जरूरी होगा। यदि आप नौकरी बदलने का सोच रहे हैं तो अभी इस समय आपको थोड़ा और इंतजार करने की जरूरत होगी। वैवाहिक जातकों को अपने विवाहित जीवन में साथी की नाराज़गी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में उन्हें आप कोई सुंदर तोहफ़ा देकर उनकी नाराज़गी दूर कर सकते हैं।

उपाय: शिव जी को सफेद चंदन अर्पित करें।

कन्या राशि

इस गोचर के दौरान शुक्र आपकी राशि में पंचम भाव में विराजमान होंगे, जिससे आपके दांपत्य जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ेगा। इस गोचर का प्रभाव आपके जीवन पर अच्छा दिखाई देगा। आपके स्वभाव मेंविनम्रता आएगी और आप दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहेंगे। अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। व्यापारी वर्ग के लोगों को इस समय अपनी कई रणनीतियों पर काम करने की जरूरत होगी। छात्रों के लिए समय अच्छा है। संतान भी इस समय उन्नति करेगी और उन्हें भाग्य का साथ मिलेगा जिसे देखकर आपको भी आनंद आएगा।

उपाय: गौ माता को हरा चारा खिलाएं।

तुला राशि

शुक्र देव आपकी राशि के चतुर्थ भाव में विराजमान होंगे, जिस दौरान आपके जीवन में कई प्रकार के सकारात्मक बदलाव आएँगे। आपके पारिवारिक जीवन में आपको खुशी की अनुभूति होगी। यदि आप किसी मुश्किल दौर से गुज़र रहे थे तो आपको उससे राहत मिलेगी। बहन-भाइयों के साथ आपके रिश्ते अच्छे बनेंगे तथा आपको अपने आर्थिक जीवन में भी लाभ मिलेगा। यदि आप कोई घर या वाहन खरीदने का सोच रहे थे तो इस समय उससे जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। इस समय आप अपने माता पिता की सेवा करते नजर आएँगे, इससे आपको भी खुशी होगी। प्रेमी जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा वहीं वैवाहिक जातकों को भी साथी के साथ कहीं जाने का मौका मिल सकता है।

उपाय: शुक्र के बीज मंत्र “ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः” का जाप करें।

वृश्चिक राशि

शुक्र देव का गोचर आपकी राशि के तृतीय भाव में होगा जिसके परिणामस्वरूप आपके धन की वृद्धि होगी। इस दौरान आपका मन संगीत, कला जैसे रचनात्मक कार्यो में अधिक लगेगा, जिससे आप अच्छी आमदनी अर्जित करने में सफल रहेंगे। इस दौरान आपको मानसिक शांति भी मिलेगी और आप अंदर से खुशी महसूस करेंगे। आपको परिवार के साथ खुशी भरे पल बिताने का मौका मिलेगा। यदि कोई कार्य अभी तक अधूरा पड़ा था उसे पूरा करने का प्रयास भी इस समय आप कर सकते हैं। प्रेमी जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा। वहीं नौकरी पेशा जातकों को भी इस गोचर के दौरान कुछ परेशानियां आ सकती हैं।

उपाय: नियमित रूप से सूर्य देव को जल अर्पित करें।

धनु राशि

शुक्र ग्रह इस गोचर के दौरान आपके द्वितीय भाव में रहेंगे जिस दौरान आपकी वाणी में मधुरता आएगी। आर्थिक जीवन अच्छा रहेगा जिससे आप कई प्रकार से अपना धन बचाने में सफल रहेंगे। इस समय कोई भी धन से जुड़ी समस्या आपको [परेशान नहीं करेगी। आप किसी अच्छी जगह निवेश करने का भी निर्णय ले सकते हैं। अपनी अच्छी वाणी के चलते आप लोगों को अपने काम से प्रभावित करेंगे। आपके बॉस व आपके वरिष्ठ अधिकारी भी आपके काम और आपकी वाणी से संतुष्ट नजर आएँगे। जीवन साथी इस समय आपके प्रति आकर्षण महसूस करेगा। इस दौरान आप दोनों के प्रेम में वृद्धि होगी। छात्रों के लिए भी समय अनुकूल नजर आ रहा है।

उपाय: कन्याओं में सफेद बर्फी वितरित करें।

मकर राशि

शुक्र देव आपकी राशि के लग्न भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान आपको कई प्रकार से शुभ फलों की प्राप्ति होगी। आपको अपने जीवन के कई क्षेत्रों में अच्छे फल मिलेंगे। प्रेम में पड़े जातकों को इस समय अपने पार्टनर की बात अधिक सुननी पड़ सकती है। अन्यथा आपका किसी कारण विवाद संभव है। इस राशि के शादीशुदा जातक अपने जीवन साथी के साथ पल बिता पाएंगे। उन्हें अपने जीवन में सुख की अनुभूति होगी। पारिवारिक जीवन में समय अच्छा रहेगा। आप अपने माता-पिता से अपने दिल की बात कह पाने में सफल रहेंगे।

उपाय: शुक्र के बीज मंत्र “ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः” का जाप करें।

कुंभ राशि

शुक्र देव का गोचर आपकी राशि के द्वादश भाव में होगा जिस दौरान आप खुद के ऊपर अधिक ख़र्चा करते नजर आएँगे। घर की सजावट पर भी आपका धन खर्च हो सकता है। कारोबारियों के लिए समय बेहतरीन रहेगा क्योंकि आपको व्यापार में विदेश से अच्छा मुनाफ़ा संभव है। नौकरी पेशा जातकों को इस समय किसी दूर की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। इस दौरान आपको थकान महसूस होगी और स्वास्थ्य को लेकर भी आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं। इसलिए खुद का ध्यान रखना आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण होगा।

उपाय: स्फटिक की माला पहनें

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर एकादश भाव में होगा। जिससे आपकी आर्थिक चिंताएं दूर हो सकेंगी। इस दौरान आपको धन लाभ होने की भी पूरी संभावना नजर आ रही है। वहीं नौकरी पेशा जातकों के लिए भी समय अच्छा साबित होगा। कार्यक्षेत्र में इस समय आपकी जमकर तारीफ करते लोग नजर आएँगे। इससे आपकी पदोन्नति हो सकती है। जो इच्छा लंबे समय से आप दिल में दबा कर बैठे थे उसे पूरा करने के लिए अब आप प्रयास करते नजर आएँगे। दांपत्य जीवन में भी आपको अपनी संतान के कारण समाज में मान-सम्मान मिलेगा। प्रेमी जातकों के लिए समय थोड़ा नकारात्मक साबित हो सकता है।

उपाय: हनुमान जी की आराधना करें।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.