श्रावण पुत्रदा एकादशी: जानें क्यों रखा जाता है यह व्रत और क्या है पूजन की सही विधि

हिन्दू धर्म में किये जाने वाले व्रत-त्योहारों का एक मकसद हमारे जीवन में सुख और शांति प्रदान करना होता है। हालाँकि मौजूदा समय के लिहाज़ से हम सभी के मन में आने वाले कल को लेकर अनेकों प्रश्न हैं जिससे हमारा मन शांत नहीं रह पता है। ऐसे में यदि आप भी किसी प्रश्न का जवाब जानकर अपने जीवन में शांति का अनुभव करना चाहते हैं तो अभी देश के जाने-माने ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें 

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात!

श्रावण पुत्रदा एकादशी साल में दो बार मनाई जाती है। पौष शुक्ल पक्ष एकादशी और श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी। इन दोनों ही एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। पुत्रदा एकादशी देशभर में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है। इस व्रत के बारे में मान्यता है कि इस व्रत को रखने से संतान सुख की प्राप्ति और मृत्यु के बाद मोक्ष की भी प्राप्ति होती है। 

जाने इस वर्ष कब है पुत्रदा एकादशी

हिंदू कैलेंडर के अनुसार पौष शुक्ल पक्ष की एकादशी को श्रावण पुत्रदा एकादशी कहा जाता है। ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक ये एकादशी हर साल सावन के महीने के दौरान आती है। इस वर्ष यह एकादशी 30 जुलाई-2020, गुरुवार को मनाई जाएगी। 

श्रावण पुत्रदा एकादशी पारणा मुहूर्त :05:42:05 से 08:24:09 तक 31, जुलाई को
अवधि : 2 घंटे 42 मिनट

यहाँ दिया गया मुहूर्त दिल्ली के अनुसार है,
अपने शहर के अनुसार मुहूर्त जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत-पूजन विधि 

  • इस दिन सुबह उठकर भगवान विष्णु का स्मरण करें। 
  • फिर नहाकर साफ कपड़े पहने। 
  • इसके बाद मंदिर में श्री विष्णु की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करके व्रत का संकल्प ले। 
  • इसके बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा या मूर्ति को स्नान कराएं और नए कपड़े पहनाए। 
  • भगवान विष्णु को नैवेद्य का भोग लगाएं। 
  • श्रावण पुत्रदा एकादशी में तुलसी, मौसमी फल, और तिल का प्रयोग अवश्य किया जाता है। 
  • इसके बाद भगवान विष्णु को धूप, दीप इत्यादि दिखाएं और विधिवत पूजा करें। आरती करें। 
  • श्रावण पुत्रदा एकादशी का व्रत निराहार रहा जाता है। शाम के समय पूजा करके कथा सुनें और उसके बाद ही फलाहार ग्रहण करें। इस दिन रात में भजन कीर्तन जागरण किया जाता है। 
  • इसके बाद अगले दिन यानी द्वादशी को ब्राह्मणों को खाना खिलाकर और अपनी क्षमता के अनुसार उन्हें दान दें। ब्राह्मणों को घर नहीं बुला सकते हैं तो उनके नाम से भोजन या अन्न पहले ही निकाल के अलग कर लें, और फिर किसी मंदिर में दान कर दें। 
  • इसके बाद ही खुद भोजन करके व्रत का पारण करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी आर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

श्रावण पुत्रदा एकादशी महत्व 

दक्षिण भारत में श्रावण पुत्रदा एकादशी का विशेष महत्व माना गया है। हिंदू धर्म के मुताबिक इस एकादशी का व्रत करने से वाजपेय यज्ञ के समान पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही निसंतान दंपतियों को इस व्रत को करने की सलाह दी जाती है, जिससे उन्हें संतान सुख की प्राप्ति होती है। 

इस दिन के बारे में ऐसी मान्यता है कि अगर कोई भी निसंतान दंपत्ति इस दिन पूरी आस्था और मन से इस दिन व्रत करें भगवान विष्णु की पूजा करें तो उन्हें संतान सुख अवश्य मिलता है। इस व्रत के बारे में यह भी कहा जाता है कि जो कोई भी इंसान पुत्रदा एकादशी की व्रत कथा पड़ता है, सुनता है या औरों को सुनाता है उसे स्वर्ग की प्राप्ति होती है। 

जानें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता – हेल्थ इंडेक्स कैलकुलेटर

श्रावण एकादशी पर इन कामों में बरतें सावधानी 

  • दशमी को रात में शहद, चना, साग, मसूर की दाल और पान नहीं खाना चाहिए। 
  • एकादशी के दिन किसी भी तरह का कोई झूठ बोलने या कोई भी बुरा काम करने से बचना चाहिए। 
  • दशमी के दिन मांस और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। 
  • एकादशी के दिन चावल और बैंगन भी नहीं खाने चाहिए। 
  • एकादशी और दशमी को किसी से भी मांग कर खाना नहीं खाना चाहिए। 
  • इस व्रत के दिन जुआ नहीं खेलें।

क्या आपको चाहिए एक सफल एवं सुखद जीवन? राज योग रिपोर्ट से मिलेंगे सभी उत्तर!

श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत कथा

प्राचीन समय में भद्रावतीपुरी नगर में सुकेतुमान नाम के एक राजा हुआ करते थे। शादी के काफी समय बाद तक उनकी कोई संतान नहीं थी। जिससे राजा और रानी दोनों ही चिंतित थे। राजा को इस बात की चिंता सताए जा रही थी कि उनकी मृत्यु के बाद अब उनका अंतिम संस्कार कौन करेगा? और उनके पितरों का तर्पण कौन करेगा?

250+ पृष्ठों की बृहत कुंडली से पाएं ग्रहों के अनिष्ट प्रभाव के विशेष उपाय 

एक दिन इसी बात से परेशान राजा वन की तरफ चले गए। काफी देर तक घने जंगलों में गुजरते हुए उन्हें प्यास लगने लगी। जल की तलाश में राजा एक तालाब के पास पहुंचे। वहां उनको एक आश्रम दिखाई दिया। उन्होंने जल ग्रहण किया और ऋषि-मुनियों के उस आश्रम में चले गए। वहां ऋषि मुनि वेद पाठ कर रहे थे। वहां पहुंचकर राजा ने सब को प्रणाम किया जिसके बाद राजा ने पूछा यह वेद पाठ क्यों किया जा रहा है?

तब ऋषि-मुनियों ने उन्होंने बताया कि आज एकादशी है और जो भी व्यक्ति इस दिन व्रत रखता है और सच्चे मन से पूजा करता है उसको संतान सुख अवश्य मिलता है। इस बात को सुनकर राजा ने श्रावण पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने का प्रण किया। इसके बाद उन्होंने एकादशी व्रत रखा जिसमें भगवान विष्णु के बाल गोपाल स्वरूप की आराधना की और अगले दिन यानि कि द्वादशी को पारण किया। इस व्रत के प्रभाव से कुछ ही समय में राजा और उनकी पत्नी को एक सुंदर संतान की प्राप्ति हुई। इस व्रत के बारे में ऐसी मान्यता है कि जो कोई भी व्यक्ति इस व्रत को सच्ची निष्ठा के साथ रखता है उन्हें संतान सुख की प्राप्ति अवश्य होती है।

प्रीमियम ज्योतिषियों से बात करने का आसान ज़रिया, ‘वार्ता’ के बारे में अधिक जानकारी
इस वीडियो में: यहाँ क्लिक करें 

एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.