क्या शनि देव से डरना चाहिए?

शनिदेव से क्यों डरते हैं लोग? क्या शनि शत्रु हैं या मित्र ? क्या कुंडली में साढ़ेसाती जीवन की गाड़ी पटरी से उतार देती है? क्या जन्मपत्री में शनि की स्थिति वैवाहिक जीवन को निर्धारित करती है? ऐसे तमाम प्रश्न हैं,जो शनि के संदर्भ में लोग अकसर पूछते हैं।

इस लेख में हमने शनि से जुड़े ऐसे तमाम प्रश्नों का उत्तर देने और शनि से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया है। आपकी व्यक्तिगत कुंडली में शनि की स्थिति कैसी है, उसका आपके जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ेगा और शनि संबंधी दोष को दूर करने के लिए आपको क्या करना चाहिए, ये विस्तार से जानने के लिए आप शनि रिपोर्ट ऑर्डर कर सकते हैं।

शनि देव और उनका प्रभाव जानने के लिए, अभी बात करें हमारे आचार्य मृगांक से

जब भी हमारे सामने शनिदेव का नाम आता है तो अक्सर लोग घबरा जाते हैं और भयभीत हो जाते हैं क्योंकि उनको लगता है कि शनिदेव बहुत ही गुस्से वाले देवता हैं और वे सदैव दंड देते हैं और लोगों को परेशान करते हैं। खासकर ऐसे समय में जहाँ देश और दुनिया कोरोना वैश्विक महामारी की चपेट में है, और लोग सभी तरह की नकारात्मकताओं को दूर करने की कोशिश करते हुए अपनी और अपने प्रियजनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। तो क्या कभी आपने सोचा है कि वास्तव में शनि देव हमारे शत्रु हैं या फिर बात कुछ और है? एस्ट्रोसेज आपके लिए आपके दिमाग में चलने वाले इस तरह के सभी सवालों के जवाब लेकर आया है।

जानना चाहते हैं शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय? विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात  

आज हम आपको बताएँगे कि शनिदेव कौन हैं और क्या हैं उनकी ख़ास बातें। तो क्या शनिदेव कुछ बुरा करते हैं या हम कुछ गलत समझ रहे हैं? यही सब जानने के लिए और शनि देव के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए इस लेख को अवश्य पढ़ें! 

आखिर कौन हैं शनि देव 

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि शनिदेव आखिर कौन हैं। नव ग्रहों में सूर्य देव को नव ग्रहों का राजा माना जाता है। सूर्य देव की पत्नी का नाम संज्ञा है। सूर्य देव और उनकी पत्नी संज्ञा से यम और यमि की उत्पत्ति हुई, लेकिन देवी संज्ञा सूर्य देव का तेज सहन नहीं कर सकती थीं,  इसलिए वे तपस्या करने चली गईं और सूर्य देव को इस बात का एहसास ना हो, इसलिए उन्होंने अपनी छाया को सूर्य देव की देखभाल के लिए नियुक्त कर दिया, लेकिन सूर्य देव ने छाया को ही अपनी पत्नी माना और उन दोनों से शनि देव का जन्म हुआ। इस प्रकार शनि देव सूर्य देव और छाया के पुत्र हैं। यही वजह है कि उन्हें छाया पुत्र भी कहा जाता है।

पाएँ 250+ पन्नों की रंगीन कुंडली और भी बहुत कुछ:  बृहत् कुंडली

सूर्य और शनि देव का सम्बन्ध 

वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि और सूर्य में शत्रुता है। सूर्य प्रकाश के देवता हैं और दिन में शक्तिशाली माने जाते हैं तो शनि देव अंधकार के देवता हैं और रात्रि में शक्तिशाली माने जाते हैं। एक कथा के अनुसार जब छाया पुत्र शनि देव का जन्म हुआ तो उनका वर्ण श्याम था, जिसकी वजह से सूर्य देव ने उन्हें अपना पुत्र मानने से इंकार कर दिया और उनकी माता छाया को अपशब्द कहे। 

इससे क्रुद्ध होकर बाल शनि में अपने पिता सूर्य को ग्रहण लगा दिया। इसी वजह से अक्सर सूर्य और शनि में तनाव रहता है। हालांकि दोनों पिता-पुत्र हैं और सूर्य जगत की आत्मा हैं तो शनि जगत के न्यायाधीश। ये दोनों ही मानव जीवन में महत्वपूर्ण दायित्व निभाते हैं।

करियर के सही चुनाव के लिए ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

शनिदेव की विशेष बातें 

धार्मिक रूप से देखें तो शनि देव सूर्य और छाया के पुत्र हैं तथा भगवान शंकर के प्रिय शिष्य भी हैं और भगवान शिव ने ही शनि देव को दंड नायक बनाया। 

यदि वैदिक ज्योतिष की बात की जाए तो उसके अनुसार शनि देव भचक्र की दसवीं और ग्यारहवीं राशियोंं अर्थात मकर और कुंभ के स्वामी हैं। यह तुला राशि में उच्च अवस्था में माने जाते हैं और मेष राशि में अपनी नीच अवस्था में इनकी स्थिति होती है। कुंभ इनकी मूल त्रिकोण राशि भी है। यह वायु तत्व की प्रधानता वाले ग्रह हैं और शीतल हवाओं के कारक भी हैं।

क्या आपकी कुंडली में है कोई बड़ा राजयोग? जानें एस्ट्रोसेज राजयोग रिपोर्ट से। 

फैक्ट्री, कोयले की खान, ज़मीन के अंदर की वस्तुएँ, खंडहर, पुराने मकान, मलिन बस्ती तथा पहाड़, आदि इन सभी का संबंध शनि ग्रह से माना जाता है। 

यदि शनि आपकी कुंडली में नीच और प्रतिकूल अवस्था में होते हैं तो इससे जीवन में कैंसर, पक्षाघात, सर्दी, अस्थमा, अस्थिभंग, और गठिया जैसे गंभीर रोगों के होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा शनि की ऐसी स्थिति से जेल जाने या गंभीर एक्सीडेंट का भी डर बना रहता है। एस्ट्रोसेज की शनि रिपोर्ट ऐसे कारकों पर प्रकाश डालती है और आपके जीवन और इसके विभिन्न पहलुओं पर शनि ग्रह के प्रभाव की विस्तृत जानकारी प्रदान करती है।

यदि शनि आपकी कुंडली में उच्च और बढ़िया अवस्था में होते हैं और आपके लिए शुभ फल देने वाले होते हैं तो ये आपको कर्मठ बनाते हैं। आप न्याय प्रिय होने के साथ साथ कर्मशील भी होते हैं, जिससे आपको कर्म क्षेत्र में सफलता मिलती है। ऐसे लोगों की तरक्की थोड़ी देर से तो होती है, लेकिन पक्की तरह की होती है। जीवन में स्थायित्व रहता है। शनि आपको जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं। वे आपको धैर्यवान बनाते हैं और आपकी आयु बढ़ाते हैं। साथ ही आपके जीवन में स्थिरता रहती है, और भगवान शनि आपको अपने जीवन को पूर्ण रूप से जीने के लिए प्रेरित करते हैं।

शनि से संबंधित कार्य क्षेत्रों में इंजीनियरिंग, लेबर, ऑटोमोबाइल, गैस, तेल, चमड़ा, और लोहे का काम तथा लोगों की सेवा करना मुख्य रूप से आता है।  

शनिदेव का गोचर

शनिदेव का गोचर भी बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह सबसे अधिक समय एक राशि में बिताते हैं और लगभग ढाई वर्ष तक एक राशि में स्थित रहते हैं। इसलिए इनके गोचर की अवधि को ढैय्या भी कहा जाता है। शनि के गोचर से ही व्यक्ति को साढ़ेसाती का आदि, मध्य और अंत मिलता है और साढ़े सात साल के समय में शनि का विशेष रूप से प्रभाव दिखाई देता है, जिसे साढ़ेसाती कहा जाता है। 

वहीं चतुर्थ भाव अथवा अष्टम भाव में शनि होने से शनि की पनौती अथवा कंटक शनि का समय भी कहलाता है। एस्ट्रोसेज की शनि रिपोर्ट में आपके जीवन पर शनि के ऐसे गोचर के प्रभाव, कुंडली में बन रहे अनुकूल और प्रतिकूल योग, और उनसे आपके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव की भी सारी जानकारी मिलती है। 

शनि प्रजातंत्र और लोकतंत्र का कारक है तथा जनता का प्रतिनिधित्व करता है। जितने भी बड़े शासक या राजा या प्रधानमंत्री होते हैं, उनके चतुर्थ अथवा दशम भाव अथवा दोनों भावों पर विशेष रूप से शनि का प्रभाव देखा जाता है क्योंकि यही उन्हें जनता की नजर में बड़ा बनाते  हैं। इसके अतिरिक्त एक न्यायाधीश होने के कारण न्यायपालिका पर विशेष रूप से शनि का अधिकार होता है।

शनि के बुरे प्रभावों को नष्ट करने के लिए अभी घर में स्थापित करें शनि यंत्र 

शनि से क्यों डरते हैं लोग

वर्तमान समय में भी जब सभी लोग अपने कर्म बंधन से जुड़े हुए हैं, फिर भी वे  जानबूझकर या अनजाने में अनेक ऐसे गलत कार्य कर गुजरते हैं, जो उनकी परेशानी का कारण बनते हैं और शनिदेव अपनी दशा, महादशा, साढ़ेसाती अथवा ढैया के समय में उन्हें उनके कर्मों का समुचित फल देते हैं, जिसकी वजह से वे भयभीत हो जाते हैं और उन्हें लगता है कि यह सब शनिदेव कर रहे हैं। जबकि वास्तव में शनिदेव कुछ नहीं करते, वे तो एक निष्पक्ष न्यायाधीश हैं, जो आपके कर्मों के अनुसार आपको फल देते हैं और आपको सही कर्म करने की दिशा दिखाते हैं।

शनिदेव एक ऐसे शिक्षक हैं, जो आपकी कठिन परीक्षा लेकर आपको एक महान व्यक्तित्व बनाते हैं। वे आपको निखारते हैं और जीवन के संघर्षों में तपाकर आप को कुंदन बना देते हैं। वैदिक ज्योतिष में चंद्रमा और शनि दोनों के व्यवहार में विरोधाभास होने के कारण शनि का गोचर चंद्र राशि के सापेक्ष विशेष रूप से मानसिक तौर पर  ऐसे चक्र का निर्माण करता है, जिससे व्यक्ति अपने आप को घिरा हुआ महसूस करता है।

सात-मुखी रुद्राक्ष पहनें और भगवान शनि की प्रसन्नता हासिल करें

वर्तमान समय में भी कुछ लोग दिखावे के लिए या अपना धंधा चलाने के लिए शनि को गलत दिखा कर लोगों के मन में उनका डर बिठाते हैं ताकि वे उनके डर को भुना कर अच्छी कमाई कर सकें। इस वजह से भी लोग शनिदेव का नाम सुन कर भयभीत हो जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। वास्तव में शनि शत्रु नहीं अपितु मित्र हैं। 

वे आपके सच्चे दोस्त हैं और आपका भला चाहते हैं। वे सदैव यह चाहते हैं कि आपके जीवन में आप एक महान व्यक्तित्व बनें, अपने जीवन मूल्यों को समझें और आपका चारित्रिक विकास हो और आप जीवन में उन्नति करें। इसलिए शनिदेव आप को सही रास्ता दिखाते हैं। हमारी इस ख़ास शनि रिपोर्ट में दिए गए प्रभावी शनि उपायों का पालन करने से आप इस तरह की बाधाओं को अपने जीवन से दूर कर सकते हैं और अपनी भक्ति के साथ भगवान शनि को प्रसन्न कर सकते हैं।

शनि देव की कृपा प्राप्त करने के लिए कुछ ज्योतिषीय उपाय 

यदि आप चाहते हैं कि शनिदेव आप पर मेहरबान रहें और आपको शनिदेव के अच्छे परिणाम प्राप्त हों, विशेषतौर पर अभी जहाँ पूरी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में है तो आप नीचे दिए गए कुछ विशेष उपाय अपना सकते हैं:

  • आप शनिदेव के वैदिक मंत्र “ॐ शं नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये शं योरभि स्त्रवन्तु न:” अथवा शनि के तांत्रिक मंत्र “ॐ शं शनैश्चराय नमः” या फिर शनि के बीज मंत्र “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः” का जाप कर सकते हैं।
  • शनि देव को प्रसन्न रखना है तो उसके लिए सबसे उत्तम उपाय है अपने कर्मों को सुधारना। यदि आप सही रास्ते पर चलेंगे, अच्छे कार्य करेंगे, ज़रूरतमंद लोगों की मदद करेंगे और दूसरों को बेवजह परेशान नहीं करेंगे तो इससे शनि देव बहुत जल्दी ही आपसे प्रसन्न हो जायेंगे।
  • कुछ अन्य उपायों में आप शनि देव की अनुकूलता प्राप्त करने के लिए धतूरे की जड़ या बिच्छू जड़ी धारण कर सकते हैं। 
  • आप नीलम रत्न भी पहन सकते हैं या उसके स्थान पर कटहैला रत्न भी धारण कर सकते हैं। 
  • यदि आप चाहें तो सात मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते हैं, जिसकी कृपा से आपको शनिदेव की दशा और महादशा में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। 
  • आप चाहें तो शनि यंत्र की स्थापना करके उसकी विधिवत पूजा भी कर सकते हैं। 
  • उपरोक्त में से प्रत्येक को शनिवार के दिन, शनि के नक्षत्रों पुष्य, अनुराधा और उत्तराभाद्रपद में अथवा शनि की होरा में धारण / स्थापित कर सकते हैं।
  • ग़रीबों और ज़रूरतमंदों को भोजन करायें, इससे शनिदेव की कृपा शीघ्र ही प्राप्त हो जाएगी। 
  • दिव्यांग जनों की सेवा करें से और उन्हें शनिवार के दिन आवश्यकता के अनुसार दवाई वितरित करें।  हालाँकि यह सब करते समय सरकार द्वारा निर्धारित की गयी गाइडलाइन्स का पूरा पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें, जिससे आप भी सुरक्षित रहे और सामने वाला इंसान भी।इस से भी शनि देव की कृपा शीघ्र ही प्राप्त हो जाती है।
  • प्रतिदिन चींटियों को आटा डालें या फिर कसार बनाकर गोले में बाहर कर रख देने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं।
  • अपने कार्य स्थल पर अपने साथ काम करने वाले और अपने अधीन काम कर रहे लोगों से अच्छा व्यवहार करें, उन्हें सम्मान दें और उनसे मित्रवत रहें तो आपको शनिदेव की कृपा सहज ही प्राप्त हो जाएगी। लॉकडाउन के इस नए चरण में कोशिश करें जितना हो सके घर से ही काम करें/वर्क फ्रॉम होम करें , और अपने कर्मचारियों और कार्यस्थल के हर एक इंसान को प्रोत्साहित करें और उनमें सकारात्मकता का भाव जगाने की कोशिश करें

रत्न, रुद्राक्ष समेत सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

5 comments

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *