साप्ताहिक राशिफल (6-12 अप्रैल, 2020)

राशिनुसार जानें अपना इस हफ्ते का राशिफल। 

अप्रैल महीने का ये आने वाला सप्ताह आपकी राशिनुसार आपके लिए क्या लेकर आने वाला है ये जानने के लिए अभी पढ़िए अपना साप्ताहिक राशिफल। इस राशिफल से आप भी जान सकते हैं कि ये नया हफ्ता किस राशि के लिए कैसा जाने वाला है। 

रोग प्रतिरोधक कैल्कुलेटर से जानें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता

साप्ताहिक राशिफल के माध्यम से आपको इस बात की जानकारी भी मिलती है कि आने वाले सप्ताह में आपको जीवन के किस पहलू पर थोड़े उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है और कहाँ आपकी लाइफ एकदम आसानी से बीतने वाली है। जानिए 6-12 अप्रैल का अपना साप्ताहिक राशिफल।

जीवन के अलग-अलग पहलुओं जैसे, आर्थिक, पारिवारिक, करियर, जॉब, प्यार-शादी, इत्यादि के लिहाज़ से आने वाला समय आपके लिए क्या लेकर आने वाला है इस बात को जानने की जिज्ञासा सभी के मन में निश्चित ही रहती है। इसलिए अपने इस ख़ास साप्ताहिक राशिफल भविष्यवाणी के माध्यम से हम आपके इन्ही सवालों का जवाब देने की कोशिश करते हैं। 

जानें अपने बच्चों का भविष्य : 10वीं 12वीं का रिजल्ट भविष्यवाणी

हम यहाँ आपके लिए जो साप्ताहिक भविष्यवाणी लेकर आये हैं वो वैदिक ज्योतिष की गणना पर आधारित है। साप्ताहिक राशिफल में हम आपको सिर्फ भविष्यवाणी ही नहीं बल्कि आपके जीवन में आने वाली किसी भी तरह की कोई समस्या का उपाय भी प्रदान करने की पूरी कोशिश करते हैं। तो बिना देरी किये आप भी पढ़िए अपना साप्ताहिक राशिफल और जानिए आने वाला सप्ताह आपके लिए क्या कुछ लेकर आने वाला है। 

समस्या स्वास्थ्य की हो या करियर की प्रश्न पूछें विशेषज्ञ ज्योतिषियों से 

इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग/ ज्योतिषीय तथ्य

हिन्दू पंचांग की गणना के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानि कि 6 अप्रैल से हो रही है। जबकि इस सप्ताह का अंत कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि यानि कि 12 अप्रैल को होगा। इस सप्ताह शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि यानि कि 08 अप्रैल को हनुमान जयंती और चैत्र पूर्णिमा का पर्व मनाया जायेगा। इसके बाद कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि यानि कि 11 अप्रैल को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जायेगा।

जानिए वर्ष 2020 में अपना राशिफल : वार्षिक राशिफल 2020

इस सप्ताह होने वाले गोचर 

वहीं अगर इस सप्ताह में होने वाले गोचर की बात की जाये तो इस सप्ताह बुध ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेगा। इस दौरान बुध कुंभ राशि से निकल कर 7 अप्रैल को मीन राशि में प्रवेश कर जायेगा। हालाँकि इसके अलावा इस सप्ताह कोई अन्य बड़ा ग्रह परिवर्तन नहीं होने वाला है। जिसके चलते इस पूरे सप्ताह आप केवल बुध की गति के प्रभाव में ही रहेंगे।

कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं

जन्मदिन विशेष

अपने इस ख़ास भाग में हम आपको देश के कुछ ऐसे नामचीन सितारों के बारे में बताने की कोशिश करते हैं जिनका जन्मदिन इस सप्ताह में पड़ता है। तो चलिए जानते हैं कि 6 से 12 अप्रैल के बीच में किन सितारों का जन्मदिन आता है। इस हफ्ते की शुरुआत में ही यानि कि 6 अप्रैल को बॉलीवुड एक्टर संजय सूरी का जन्मदिन आता है। इसके बाद 7 अप्रैल को एक्टर जितेंद्र और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा का जन्मदिन आता है। इसके बाद 8 अप्रैल को साकिब सलीम का जन्मदिन आता है। 9 अप्रैल को जया भादुड़ी बच्चन और स्वरा भास्कर का जन्मदिन आता है। इसके बाद मशहूर डांसर टेरेंस ल्यूइस और आयशा टाकिया का जन्मदिन 10 अप्रैल को आता है। और अंत में 11 अप्रैल को मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी का जन्मदिन आता है। 

यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह की शुरुआत मेष राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छी होगी क्योंकि चंद्रमा आपके पांचवें घर में अपनी मित्र राशि में विराजमान होगा। पेशे के संदर्भ में अनुकूल अवसरों का संकेत देता है, इस गोचर में आपके विचारों को अच्छा समर्थन और…. (विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल

रोमांस और साझेदारी के मामले में यह सप्ताह मिश्रित फल प्रदान करेगा। आपका पंचम भाव, जो लव – रोमांस  का भाव है , उसका स्वामी ग्रह सूर्य व्ययेश बुध के साथ व्यय भाव में विराजमान है। इस पर…. (विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह की शुरुआत में अपना सारा ध्यान जीवन की सुख- सुविधाओं का पूरा आनंद लेने में व्यतीत करेंगे , खुद के ऊपर  पूरा ध्यान देंगें क्योंकि उनका सारा रुझान मन की शांति प्राप्त करने में होगा…. (विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल

वृषभ राशि वालों के लिए प्रेम जीवन इस सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा, क्योंकि पूर्णिमा वृषभ राशि वालों को अपने साथी के प्रति अपनी विचारों  और भावनाओं को पूरी तरह से व्यक्त करने में मदद करेगी…. (विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

मिथुन जातक इस सप्ताह की शुरुआत से ही, पूर्ण निश्चय के साथ अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ेंगें और पूर्ण करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। लेकिन  इस अवधि में कभी-कभी, आपके अहंकार की वजह से आपके उच्च प्रबंधन के साथ विवाद उत्पन्न हो सकते हैं। इसलिए…. (विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल

मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह प्यार  से भरपूर रहेगा। आप अपने प्रेमी से बिना किसी अपेक्षा से प्यार करेंगे, जोश और जूनून से भरे रहेंगे , जिससे आपके रिश्ते में और अधिक मजबूती आएगी…. (विस्तार से पढ़ें)

साप्ताहिक राशिफल का वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सप्ताह की शुरुआत में आपका अपने परिवार के इर्द गिर्द सुरक्षात्मक रवैया रहेगा। आप अपने परिवार के लिए चिंतित होंगे और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए किसी प्रकार निवेश कर सकते हैं…. (विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह प्रेम और रोमांस के लिए बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि रोमांस और सुंदरता का ग्रह , शुक्र आपके प्यार के पांचवें घर को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित कर रहा है…. (विस्तार से पढ़ें)

सिंह साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि वाले जातकों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत यह इंगित करती  है कि प्रारम्भ कुछ कठिन परिस्थितियों से भरा रहेगा ,जिससे आपको अपनी क्षमताओं पर संदेह हो सकता है,  फलस्वरूप आपके आत्मविश्वास और आत्मसम्मान में कमी आ सकती है। इसलिए…. (विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल

सितारे संकेत दे  रहे हैं कि इस सप्ताह आपको अपने प्रेम जीवन पर सामान्य से अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। बृहस्पति, जो आपके पांचवें घर का स्वामी है, आपकी कुंडली में एक दुर्बल स्थिति में है जो यह दर्शाता है कि…. (विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

सप्ताह की शुरुआत में, चंद्रमा यात्रा , विदेश  और व्यय के बारहवें घर में गोचर करेंगे। चंद्रमा का यह राशि परिवर्तन विदेश यात्रा या विदेशों से धन या लाभ प्राप्त करने में सहायक होगा। हालांकि…. (विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल

यह सप्ताह कन्या राशि वाले जातकों के लिए आश्चर्य जनक लाभ और गतिविधियों से भरा रहेगा। जो जातक “सिंगल”  हैं और अपने किसी खास की तलाश रहे हैं , पंचम भाव , जो कि उनके प्रेम और रोमांस का भाव है…. (विस्तार से पढ़ें)

शिक्षा और करियर क्षेत्र में आ रही हैं परेशानियां तो इस्तेमाल करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट 

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह की शुरुआत में आप अपनी साहसिक वृत्ति और मजबूत इच्छाशक्ति के बलबूते पर हर बाधा को पार करने में सक्षम होंगें। आपको अपने…. (विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल

तुला राशि वालों के जातकों के लिए  प्रेम में यह सप्ताह मिश्रित फलदायक रहेगा। आपका पंचम और  सप्तम स्थान के स्वामी पर मंगल का प्रभाव है जो शुरुआती समय में वैचारिक मतभेद की ओर संकेत कर रहा है…. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

सप्ताह की शुरुआत में चन्द्रमा का आपके दशम भाव में गोचर आपको अपने प्रयासों और विचारों को सही दिशा देने में मदद करेगा , जिससे आपको वांछित सफलता प्राप्त होगी और आप अपने…. (विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल

जब भी अपने जीवन साथी को चाहे उपहार देकर हो या प्रशंसा देकर खुश करने की बात होगी तो वृश्चिक राशि वाले हमेशा  प्रथम स्थान पर रहेंगे, यह हफ्ता भी इसी दिशा की ओर इशारा कर रहा है…. (विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत बहुत ही आशा से भरी हुई  और भाग्यशाली रहेगी। चंद्रमा आपके नवम भाव में गोचर करेगा जो भाग्य के नाम से भी  जाना जाता है , इस समय में अग्नि तत्व की प्रधानता अधिक रहेगी, जो यह दिखाता है कि जैसे अग्नि में सिर्फ ऊपर जाने के गुण होते हैं , वैसे ही…. (विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल

इस सप्ताह धनु राशि वालों के लिए प्रेम जीवन बहुत ही अच्छी दिशा में  जाता हुआ नजर आ रहा है। जो जातक अविवाहित हैं और अपने जीवन साथी की तलाश कर रहे हैं उनको हमारी यही सलाह है कि , थोड़ी अपनी हिचकिचाहट को दूर करें…. (विस्तार से पढ़ें)

रंगीन बृहत कुंडली आपके सुखद जीवन की कुंजी

मकर साप्ताहिक राशिफल

सप्ताह की शुरूआत मकर राशि वालों के लिए थोड़ी मिश्रित रह सकती है क्योंकि चंद्रमा आपके अनिश्चितता और आयु के भाव अष्टम भाव पर विराजमान रहेगा , चंद्रमा की यह  स्थिति विवाहित जीवन में थोड़ी कड़वाहट ला सकती हैं…. (विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल

मकर राशि के लिए प्रेम के मामले में यह सप्ताह सामान्य कहा जा सकता है। “ चन्द्रमा” जो कि आपके सप्तम भाव का स्वामी है, वह अपनी “ नीच” अवस्था में विचरण कर रहा है। इससे आप के जीवनसाथी को यह लग सकता है कि आप संबंधों को गंभीरता से नहीं ले रहे…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

सप्ताह की शुरुआत कुंभ राशि वालों के लिए आशा से भरपूर रहेगी। नौकरी और व्यावसायिक साझेदारी से पर्याप्त लाभ मिलने की संभावना है। मौजूदा रिश्तों में सामंजस्य बढ़ेगा और नए रिश्तों की नींव रखी जायेगी…. (विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल

कुम्भ राशि का पंचम भाव का स्वामी “ बुध “ सप्ताह की शुरुआत में नीच का हो जाएगा और आपके दूसरे घर में गोचर कर रहा है। इसका मतलब है कि अविश्वास की भावना चलते रिश्तों में उतार-चढ़ाव  की सम्भावना उत्पन्न हो सकती है…. (विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल

सप्ताह की शुरुआत आशाजनक , सकारात्मक रहेगी और सप्ताह के मध्य तक  आपकी उत्पादकता बनी रहेगी।प्रतियोगिता के आपके छठे घर में चंद्रमा की गति  आपके नौकरी और व्यवसाय के लिए लाभकारी साबित होगी। नयी नौकरी तलाश कर रहे थे तो…. (विस्तार से पढ़ें)

प्रेम राशिफल

जब प्यार और रिश्तों में मीन राशि के लिए भविष्यवाणियां करने की बात आती है, तो सप्ताह मिश्रित परिणामों की ओर संकेत दे रहा है। प्रेम जीवन के लिए, चूंकि चंद्रमा पांचवें घर का स्वामी है, इस अवधि के दौरान आपके जीवन साथी की अपेक्षाएं आप से बड़ी हुई रहेंगी…. (विस्तार से पढ़ें)

कॉग्निएस्ट्रो आपके भविष्य की सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक

आज के समय में, हर कोई अपने सफल करियर की इच्छा रखता है और प्रसिद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन कई बार “सफलता” और “संतुष्टि” को समान रूप से संतुलित करना कठिन हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में पेशेवर लोगों के लिये कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट मददगार के रुप में सामने आती है। कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट आपको अपने व्यक्तित्व के प्रकार के बारे में बताती है और इसके आधार पर आपको सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्पों का विश्लेषण करती है।

 

इसी तरह, 10 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट उच्च अध्ययन के लिए अधिक उपयुक्त स्ट्रीम के बारे में एक त्वरित जानकारी देती है।

 

 

जबकि 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट पर्याप्त पाठ्यक्रमों, सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों और करियर विकल्पों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराती है।

 

 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.