साप्ताहिक राशिफल (11-17 मई, 2020)

राशिनुसार जानें अपना इस हफ्ते का भविष्यकथन!

एक बार फिर से हम हाज़िर हैं लेकर आपके 7 दिनों का पूरा लेखा-जोखा। इस राशिफल में है आपके इस हफ़्ते का फलादेश। हमारे इस साप्ताहिक राशिफल के माध्यम से आप अपने आर्थिक जीवन, करियर, पारिवारिक जीवन, शिक्षा, वैवाहिक जीवन और अभी इस महामारी के समय में सबसे अहम चीज़ यानि आपके स्वास्थ्य से जुड़ा भविष्यफल जान सकते हैं। साथ ही इस राशिफल में आपके लिए है प्रेम जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी। यानि यहाँ आप जानेंगे कि इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन कैसा रहने वाला है। इसमें दी गई भविष्यवाणी वैदिक ज्योतिष की गणना पर आधारित हैं। 

जीवन में किसी भी समस्या का समाधान जानने के लिए प्रश्न पूछें

इस राशिफल में आपको न केवल अपना राशिफल पता चलेगा, बल्कि इसके माध्यम से हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस सप्ताह में कौन-कौन सा दिन ख़ास रहने वाला है, इसकी भी जानकारी दी जा रही है। इसमें आपको यह भी बताया जायेगा कि इस सप्ताह किन ग्रहों का गोचर हो रहा है और किन-किन बड़ी हस्तियों का जन्मदिन होगा। इस राशिफल को खास बनाता है हमारे द्वारा बताया गया राशिअनुसार ज्योतिषीय उपाय, जो इस मुश्किल की घड़ी में आपको आने वाली परेशानियों से निकालने में मददगार होगा। तो फिर देर किस बात की तो चलिए पढ़ते हैं, 11 मई से 17 मई 2020 का साप्ताहिक राशिफल और डालते हैं एक नज़र इस सप्ताह की विशेष घटनाओं पर।

इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य

हिन्दू पंचांग की गणना के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि (11 मई) से हो रही है। जबकि इस सप्ताह का अंत कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि (17 मई) को होगा। इस सप्ताह के मध्य में यानी कि कृष्ण पक्ष की सप्तमी 14 मई, गुरुवार को वृष संक्रांति मनाया जाएगा। इस पूरे हफ्ते में कोई बड़ा तीज-त्यौहार नहीं है। आप सभी से अनुरोध है कि पूजा-पाठ या कोई भी धार्मिक कार्य अपने घरों में ही रहते हुए करें। सार्वजनिक जगहों या मंदिर आदि जैसी जगह जहाँ भीड़-भाड़ हो सकती है, वहां पर जानें से बचें। अभी के समय में अपनी सेहत को प्राथमिकता दें।  

इस सप्ताह होने वाले गोचर

वहीं ग्रह गोचर पर दृष्टि डालें तो यह ज्ञात होता है कि इस सप्ताह के मध्य में यानि 14 मई, गुरुवार को सूर्य देव का गोचर वृषभ राशि में रहा है। इसके अलावा चंद्रमा की स्थिति के बारे में बात करें, तो चंद्र देव इस सप्ताह धनु, मकर, कुम्भ और मीन राशियों में गोचर करेंगे। इस प्रकार, चंद्रमा के गोचर के प्रभाव के साथ-साथ सभी बारह राशियों के जातकों को सूर्य का गोचर भी प्रभावित करेगा। 

जन्मदिन विशेष

अपने इस जन्मदिन विशेष में हम आपको उन बॉलीवुड सितारों और भारत के कुछ ऐसे नामचीन लोगों के बारे में बताते हैं जिनका जन्मदिन भी इस सप्ताह में होता है। तो चलिए जानते हैं कि 11 मई से 17 मई के दौरान किस शख़्सियत का जन्मदिन होता है। तो इस हफ्ते की शुरुआत में यानी कि 11 मई को हिंदी और तेलगु भाषी अभिनेत्री अदा शर्मा का जन्मदिन है। 11 मई को ही बॉलीवुड अभिनेत्री और कबीर बेदी की सुपुत्री पूजा बेदी का भी जन्मदिन है। 14 मई को वहीदा रहमान का जन्मदिन है, जो कि 70, 80 के दशक की प्रसिद्ध अदाकारा रह चुकी हैं। 14 मई को ही भारतीय अभिनेत्री और मॉडल ज़रीन खान का जन्मदिन है। इस सप्ताह 15 मई को धक-धक गर्ल कही जाने वाली माधुरी दीक्षित का भी जन्मदिन है। फिल्म अभिनेता विक्की कौशल का जन्मदिन 16 मई है। अपने बेहतरीन अभिनय कौशल के लिए इन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। भारतीय अभिनेत्री और मॉडल नुसरत भरूचा का जन्मदिन 17 मई को है। एस्ट्रोसेज इन सभी कलाकारों को ढेरों शुभकामनाएं देता है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।

यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष राशिफल

मई महीने के इस सप्ताह में चंद्रमा का गोचर आपके नवम, दशम, एकादश और द्वादश भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा जब आपके भाग्य भाव में यानि नवम भाव में होगा तो आपकी धार्मिक प्रवृति में…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

मेष राशि के प्रेमी प्रेमिकाओं के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। आपके पंचम भाव का स्वामी सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में विराजमान है जिससे प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी। लवमेट के साथ अच्छा …आगे पढ़ें

वृषभ राशिफल

शुक्र ग्रह के स्वामित्व वाली वृषभ राशि के जातकों के अष्टम, नवम, दशम और एकादश भाव में चंद्र ग्रह का गोचर होगा। सप्ताह की शुरुआत मे अष्टम भाव में चंद्रमा के गोचर से सप्ताह के शुरुआती दिनों में…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

इस राशि के जो जातक प्रेम में पड़े हैं उनके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। प्रेम प्रसंगों में मिठास आएगी और आप अपने लवमेट के साथ रोमांटिक क्षण बिता पाएंगे। इस राशि के विवाहित जातकों के लिए…आगे पढ़ें

मिथुन राशिफल

मिथुन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके साझेदारी और विवाह के सप्तम भाव में रहेगा और उसके बाद अष्टम, नवम और दशम भाव में गोचर करेगा। सप्ताह की शुरुआत में…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं उनके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। अपनी दबी भावनाओं को भी इस दौरान खुलकर अपने लवमेट के सामने रख सकते हैं। यदि किसी से प्रेम करते हैं तो…आगे पढ़ें

कर्क राशिफल

चंद्रमा के स्वामित्व वाली कर्क राशि के जातकों के षष्ठम, सप्तम, अष्टम और नवम भाव में इस राशि के स्वामी का गोचर होगा। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत अनुकूल नहीं कही जा सकती इस दौरान…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल 

इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं उनके लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है। आपके संगी के स्वभाव में गुस्से की अधिकता हो सकती है जिसके कारण छोटी-छोटी बातों पर भी आप झगड़ …आगे पढ़ें

सिंह राशिफल

सूर्य की स्वामित्व वाली सिंह राशि के जातकों के लिए चंद्रमा का गोचर इस सप्ताह उनके पंचम, षष्ठम, सप्तम और अष्टम भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके पंचम भाव में रहेगा इस भाव से हम शिक्षा, संतान, बुद्धि आदि के बारे में विचार करते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल 

आपके प्रेम जीवन की बात की जाए तो थोड़ी बहुत नोकझोक के साथ रिश्ता मजबूत बना रहेगा। आपका लवमेट सप्ताह के अंत में आपको किसी रोमांटिक जगह ले जा सकता है। इस राशि के विवाहित जातकों के लिए…आगे पढ़ें

रोग प्रतिरोधक कैलकुलेटर से जानें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता

कन्या राशिफल

बुध की स्वामित्व वाली कन्या राशि के जातकों के चतुर्थ, पंचम, षष्ठम और सप्तम भाव में इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होगा। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपकी राशि से चतुर्थ भाव में विराजमान रहेंगे। इस भाव से आपकी माता और सुखों के …आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

इस राशि के प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रह सकता है। आपके जीवन में लवमेट की क्या अहमियत है यह बात आप समझेंगे लेकिन साथ ही उनपर अपने फैसले थोपने की कोशिश…आगे पढ़ें

तुला राशिफल

शुक्र के स्वामित्व वाली तुला राशि के जातको के तृतीय, चतुर्थ, पंचम और षष्ठम भाव में इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होगा। तृतीय भाव से आपके साहस, पराक्रम आदि के बारे में विचार किया जाता है और सप्ताह की शुरुआत में...आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल 

इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं उन्हें सप्ताह की शुरुआत में प्रेम संबंधों में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। आपके और संगी के विचारों में एकरुपता न होने के कारण टकराव हो सकता है लेकिन सप्ताह के मध्य से…आगे पढ़ें

वृश्चिक राशिफल

मंगल ग्रह के स्वामित्व वाली वृश्चिक राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर उनके द्वितीय, तृतीय,चतुर्थ और पंचम भाव में होगा। द्वितीय भाव में चंद्रमा के गोचर के चलते आपकी वाणी में..आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के जातक इस सप्ताह लवमेट के साथ वक्त बिताने का मौका तलाशते नजर आ सकते हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से यह संभव नहीं हो पाएगा। हालांकि बावजूद इसके घंटों तक ...आगे पढ़ें

क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली

धनु राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर उनके लग्न यानि प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ भाव में होगा। लग्न भाव में चंद्रमा के गोचर के दौरान आपके चरित्र में सकारात्मक …आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल 

इस राशि के प्रेमी-प्रेमिकाओं को अपने लवमेट से इस सप्ताह शिकायतें हो सकती हैं, आपको लग सकता है कि आपके मुकाबले आपका लवमेट सही नहीं है। आपकी यह भावना रिश्ते को बिगाड़ सकती है इसलिए किसी भी…आगे पढ़ें

मकर राशिफल

मकर राशि के जातकों के द्वादश, प्रथम, द्वितीय और तृतीय भाव में इस सप्ताह चंद्र ग्रह का गोचर होगा। द्वादश भाव को हानि भाव भी कहा जाता है और इससे विदेशों से आपके संबंध के बारे में भी विचार …आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के जातक अपने लवमेट पर प्यार लुटाते इस सप्ताह नजर आएंगे। आपके प्रेम जीवन में रोमांस की अधिकता रहेगी जिसके चलते रिश्ते में निखार आएगा। इसके साथ ही…आगे पढ़ें

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

कुंभ राशिफल

कुंभ राशि के जातकों के एकादश, द्वादश, प्रथम और द्वितीय भाव में इस सप्ताह चंद्र ग्रह का गोचर होगा। एकादश भाव में चंद्रमा के गोचर से आपको जीवन के लगभग हर क्षेत्र में लाभ प्राप्त हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको…आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

इस राशि के प्रेमी-प्रेमिकाओं को इस सप्ताह प्रेम जीवन में अच्छे फल मिलेंगे। आप अपने लवमेट को उस तरह से समझ पाएंगे, जैसा वो चाहते हैं कि आप उनको समझें। किसी मित्र की सलाह पर कोई प्यारा सा तोहफा…आगे पढ़ें

मीन राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए चंद्रमा उनके पंचम भाव का स्वामी है और इस सप्ताह यह ग्रह आपके दशम, एकादश, द्वादश और प्रथम भाव में गोचर करेगा। चंद्रमा के दशम भाव में गोचर के दौरान मीन राशि के लोगों को..आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

चंद्रमा आपके प्यार और रोमांस के पंचम भाव का स्वामी है लेकिन इस सप्ताह यह पंचम भाव में शनि के साथ विराजमान है इसलिए प्रेम जीवन में कुछ परेशानियों…आगे पढ़ें

आशा करते हैं इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। 

एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद !

कॉग्निएस्ट्रो आपके भविष्य की सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक

आज के समय में, हर कोई अपने सफल करियर की इच्छा रखता है और प्रसिद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन कई बार “सफलता” और “संतुष्टि” को समान रूप से संतुलित करना कठिन हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में पेशेवर लोगों के लिये कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट मददगार के रुप में सामने आती है। कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट आपको अपने व्यक्तित्व के प्रकार के बारे में बताती है और इसके आधार पर आपको सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्पों का विश्लेषण करती है।

 

इसी तरह, 10 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट उच्च अध्ययन के लिए अधिक उपयुक्त स्ट्रीम के बारे में एक त्वरित जानकारी देती है।

 

 

जबकि 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट पर्याप्त पाठ्यक्रमों, सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों और करियर विकल्पों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराती है।

 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *