RR Vs DC (22nd April): IPL 2019 आज के मैच की भविष्यवाणी

आईपीएल 2019 में 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिडंत होगी। यह आईपीएल सीज़न 12 का 40वाँ मुकाबला होगा जो राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स अपने घरेलू मैदान में दिल्ली कैपिटल्स के ऊपर हावी होने का प्रयास करेगी। राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छी बात यह है कि जॉस बटलर अच्छी लय में है और टीम के लिए रन बना रहे हैं। उधर, टीम के जोफ्रा आर्चर की गेंदबाज़ी दिल्ली कैपिटल्स के सामने परेशानियाँ खड़ी कर सकती है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के पिछले कुछ मुकाबलों को देखें तो टीम के सलामी बल्लेबाज़ अंजिक्य रहाणे के अलावा अन्य बल्लेबाज़ों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान को हरा पाना इतना आसान नहीं होगा। बहरहाल जानते हैं कि इस मैच की ज्योतिषीय भविष्यवाणी आख़िर क्या कहती है।

2019-04-19

यदि आप क्रिकेट और आईपीएल से जुड़ी भविष्यवाणियों के नोटिफ़िकेशन अपने मोबाइल फ़ोन पर पाना चाहते हैं, तो कृपया देखें–
क्रिकेट की भविष्यवाणियाँ सब्सक्राइब करें

राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच की ज्योतिषीय भविष्यवाणी

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच की भविष्यवाणी प्रश्न कुंडली पर आधारित है। यहाँ हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि प्रश्न कुंडली के लिए पूछा गया प्रश्न राजस्थान टीम के लिए है। इसलिए आज के मैच की ज्योतिषीय भविष्यवाणी राजस्थान रॉयल्स के ऊपर प्रभावी होगी। ज्योतिष विज्ञान में इस तरह की भविष्यवाणी को देखने के लिए लग्न भाव, लग्नेश, षष्टम भाव और षष्टम भाव के स्वामी का विचार किया जाता है। इस मुकाबले की ज्योतिषीय भविष्यवाणी के लिए हमने ऊपर दी गई कुंडली को घुमाकर राजस्थान रॉयल्स की नाम राशि तुला को लग्न राशि माना है।

rughj-prediction

लग्न भाव : कुंडली के लग्न भाव में किसी ग्रह की शुभ दृष्टि नहीं है। लेकिन सप्तम भाव से क्रूर ग्रह सूर्य की दृष्टि लग्न के लिए ठीक नहीं है। सूर्य के प्रभाव से कुंडली का लग्न भाव कमज़ोर हो रहा है।

लग्नेश : कुंडली में लग्न भाव का स्वामी शुक्र छठे भाव में स्थित है। यह स्थान शुक्र के लिए शुभ नहीं है। यहाँ भले ही शुक्र उच्च का हो परंतु वह अपने प्रारंभिक कोण में है, लिहाज़ा यह कमज़ोर स्थिति में है और इसके कारण कुंडली का लग्न भाव भी कमज़ोर रहेगा।

षष्टम भाव : षष्टम भाव में बुध ग्रह नीच का है। ऐसी अवस्था में कुंडली का छठा भाव कमज़ोर स्थिति में रहेगा। साथ ही यहां उच्च का शुक्र अपने प्रारंभिक डिग्री में है तो यह स्थिति भी छठे भाव के लिए शुभ नहीं है।

षष्टमेश : बृहस्पति छठे भाव का स्वामी है। कुंडली के तीसरे भाव में दो क्रूर ग्रह शनि और केतु के साथ स्थित है। इसके अलावा गुरु पर क्रूर मंगल की भी दृष्टि है। कुंडली में यह स्थिति बृहस्पति के कमज़ोर होने को दर्शा रही है।

ज्योतिषीय भविष्यवाणी का विश्लेषण यह बता रहा है कि इस मुकाबले में परिस्थितियाँ राजस्थान रॉयल्स के अनुकूल नहीं हैं। इस मुकाबले में राजस्थान टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ सकता है।

विजेता टीम : इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के जीतने की प्रबल संभावना है।

क्रिकेट की भविष्यवाणियाँ सब्सक्राइब करें

डिस्क्लेमर : हम यह स्पष्ट करते हैं कि मैच के संबंध में दी जा रही यह भविष्यवाणी अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.