क्या प्रिया प्रकाश वरियर की फिल्म होगी सुपर हिट या फ्लॉप!

इंटरनेट की दुनिया में आजकल एक चेहरा और नाम बहुत ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने “प्रिया प्रकाश वरियर” के रोमांटिक वीडियो को ना देखा हो। स्कूल में अपने क्लासमेट के साथ रोमांस और कजरारी आंखों की गुस्ताखियों से प्रिया देखते ही देखते युवा दिलों पर राज करने लगी हैं। अपने कुछ सेकंड के रोमांटिक वीडियो ने प्रिया को रातों रात स्टार बना दिया। उनकी अदाओं का नशा कुछ इस कदर चढ़ा कि आजकल हर युवा की ज़ुबान पर प्रिया प्रकाश का ही नाम है।

दरअसल “प्रिया प्रकाश वरियर” मलयाली फिल्म ‘ओरू अदार लव’ से डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में इस वीडियों को वायरल कराया गया था लेकिन वायरल होकर यह इतना पॉप्युलर हो जाएगा, शायद इस बात की उम्मीद किसी को नहीं थी।

कैसा होगा प्रिया प्रकाश वरियर का फिल्मी करियर, देखें: प्रिया प्रकाश की जन्म कुंडली

अंक ज्योतिष के अनुसार प्रिया प्रकाश की सफलता का राज़

“प्रिया प्रकाश वरियर” के उपलब्ध जन्म विवरण के अनुसार उनकी पैदाइश 12 सितम्बर 1999 की है। जिसका मूलांक 3 और भाग्यांक 4 है। हालांकि व्यक्तिगत तौर पर मुझे उनकी ये डिटेल्स गलत लग रही हैं। क्योंकि 3 और 4 के कॉम्बिनेशन में सफलता इतनी आसानी से मिल जाए उसकी सम्भावना कम ही रहती है। “Priya Prakash Varrier” का नामांक 9 है। इसके अनुसार भी भाग्यांक 4 अवरोधक बनता लेकिन अभी ऐसा लग नहीं रहा। फ़िल्म Oru Adaar Love का नामांक 9 है इसलिए अभी तक कम समय में जो सफलता फ़िल्म के हिस्से में आई है, वह केवल प्रिया के कारण मिली है। इससे ऐसा लगता है कि प्रिया को नामांक और मूलांक के अलावा उनके भाग्यांक का सपोर्ट भी मिल रहा है। अगर हम उनकी जन्म तिथि एक साल पहले की कर दें तो सारी चीजें फ़िट बैठ रही हैं। मान लीजिये यदि हम जन्मतिथि 12 सितम्बर 1999 की जगह 12 सितम्बर 1998 कर दें, तो मूलांक और भाग्यांक दोनों ही 3 हो जाएंगे। इससे “Priya Prakash Varrier” के नामांक और मूलांक दोनों को मित्र अंक का साथ मिल जाएगा और चीजें स्मूथ हो जाएंगी।

जिस वीडियो क्लिप से इन्हें बड़ी प्रसिद्धि मिली है उसे पहली बार यूट्यूब पर 9 फ़रवरी 2018 को रिलीज किया गया था। उस दिन का मूलांक 9 और सर्वांक 4 है। भले ही 9 और 4 का आपसी संबंध ठीक न हो लेकिन इंटरनेट पर वायरल होने में 4 अंक काफ़ी मददगार होता है। तारीख के मूलांक 9 ने प्रिया के नामांक 9 को सपोर्ट कर इंटरनेट पर वीडियो को वायरल करा दिया। वहीं मंगल और राहु ने जंगल की आग की तरह इसे फैलाया।

oru-adaar-love-et00070829-12-02-2018-01-03-04

कितनी दमदार होगी प्रिया प्रकाश की फिल्म ‘ओरू अदार लव’?

आईये अब अंक ज्योतिष के अनुसार उनकी फ़िल्म का हाल जान लेते हैं। फ़िल्म Oru Adaar Love जिसका नामांक 9 है। वह “प्रिया प्रकाश वरियर” के मूलांक, भाग्यांक और नामांक सबके लिए अनुकूल है अतः प्रिया का किरदार इस फ़िल्म के लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है। बशर्ते कि रिलीजिंग डेट भी इन्हें सपोर्ट करने वाली हो।

अभी तक जो जानकारियां उपलब्ध हैं उसके अनुसार फ़िल्म ईद के मौके पर यानी 14 जून 2018 को रिलीज हो सकती है। रिलीजिंग डेट का मूलांक 5 और सर्वांक 4 है। यानी जिस “Priya Prakash Varrier” के कारण फ़िल्म सुर्खियों में है, इसके लिए रिलीजिंग डेट इतनी खास नहीं है। फ़िल्म के नामांक और मुख्य अभिनेत्री के मूलांक, भाग्यांक और नामांक की अनुकूलता दर्शकों को खींचने में कामयाब तो रहेगी लेकिन रिलीजिंग डेट का सपोर्ट न होने के कारण दर्शक जिस उत्साह के साथ आएंगे, लौटते समय वो थोड़े से निराश हो सकते हैं।

फिल्म के दूसरे किरदार रोशन अब्दुल रउफ का नामांक 6 है जो रिलीजिंग डेट के साथ अच्छा संबंध रख रहा है। अतः इस एक्टर का अभिनय भी दर्शकों को प्रभावित करेगा। निर्देशक Omar Lulu का नामांक 5 है जो रिलीजिंग डेट के साथ अच्छा तालमेल रख रहा है इसलिए निर्देशक के काम की प्रशंसा हो सकती है।

कुल मिलाकर देखा जाये तो फ़िल्म अच्छा बिजनेस करेगी लेकिन रिलीजिंग डेट ये इशारा कर रही है कि जितनी सनसनी अभी प्रिया प्रकाश ने फ़ैला रखी है, उसकी वजह से दर्शकों ने फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें लगा ली हैं। हालांकि फ़िल्म दर्शकों की उम्मीदों पर शायद इतनी खरी न उतर पाए। यही बात प्रिया प्रकाश के लिए भी लागू होती है। फ़िर भी फ़िल्म लोगों को निराश नहीं करेगी ऐसी उम्मीद है।

फ़िल्म रिलीज होने से पहले हम फ़िल्म को उसके जॉनर के अनुसार 5 में से 3.5 स्टार्स दे सकते हैं।

पंडित हनुमान मिश्रा, अंक ज्योतिषाचार्य

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *