माँ के महा-पर्व पर अष्टमी और नवमी का महा-संयोग!

नवरात्रि अष्टमी तिथि के दिन ही महानवमी पूजा और महा-अष्टमी पूजा के इस शुभ और महत्वपूर्ण मौके पर एस्ट्रोसेज लाया है “बिग एस्ट्रो फ़ेस्टिवल” ।  सभी ज्योतिष उत्पादों पर भारी छूट और ऑफर का ये मौका हाथ से ना निकल जाये ।  सेल का लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें ।

अब बात करते हैं नवरात्रि के आठवें दिन और इसके महत्व को कई गुना और बढ़ाने वाले एक महा-संयोग की। नवरात्रि के नौ दिन माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा का विधान बताया गया है। हालाँकि इस वर्ष लोगों के बीच अष्टमी-नवमी तिथि को लेकर थोड़ा कंफ्यूजन है। ऐसे में अगर आपको भी कोई दुविधा है तो यह आर्टिकल आपकी कंफ्यूजन का निदान लेकर आया है। आइये जानते हैं शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि के साथ-साथ महानवमी और महा-अष्टमी पूजा के महा-संयोग के बारे में सब कुछ।

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

नवरात्रि महा-अष्टमी और महा-नवमी पूजा शुभ मुहूर्त 

महा-अष्टमी तिथि प्रारंभ: 

अक्टूबर 23, 2020 को 06:58:53 से अष्टमी आरम्भ
अक्टूबर 24, 2020 को 07:01:02 पर अष्टमी समाप्त

महा-नवमी तिथि प्रारंभ:

अक्टूबर 24, 2020 को 07:01:02 से नवमी आरम्भ
अक्टूबर 25, 2020 को 07:44:04 पर नवमी समाप्त

अष्टमी हवन मुहूर्त: (24-अक्टूबर) 06 बज-कर 27 मिनट से शाम 5 बज-कर 45 मिनट तक

नवमी हवन मुहूर्त: (25-अक्टूबर) 6 बज-कर 31 मिनट से 7 बज-कर 44 मिनट तक 

अधिक जानकारी 

  • इस वर्ष अष्टमी का व्रत 24 अक्टूबर शनिवार को रखना उत्तम रहेगा।
  • इसके बाद पारणा के लिए 25 अक्टूबर का दिन उत्तम माना जा रहा है।
  • 25 अक्टूबर को सुबह 7 बज-कर 44 मिनट 04 सेकंड से ही दशमी तिथि शुरू हो जाएगी इसलिए दशहरा का पर्व भी इसी दिन मनाया जायेगा।

हम उम्मीद करते हैं कि ऊपर दी गयी सूची से आपकी दुविधा का हल मिल गया होगा। आइये अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं अष्टमी के दिन का महत्व और इस दिन की उचित पूजा विधि। 

नवरात्रि की अष्टमी माँ महागौरी को समर्पित 

नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी देवी की पूजा का विधान है। माता महागौरी माँ दुर्गा का आठवां स्वरूप हैं और इन्हें आदि शक्ति माना गया है। महागौरी माँ की पूजा अत्‍यंत कल्‍याणकारी और मंगलकारी है। ऐसी मान्‍यता है कि सच्‍चे मन से अगर माता कि पूजा की जाए, तो सभी पाप नष्‍ट हो जाते हैं और जातक को अलौकिक शक्तियां प्राप्‍त होती हैं।  अष्टमी के दिन माता महागौरी की पूजा के बाद कन्‍या पूजन का विधान है। तो चलिए आपको इस लेख के माध्यम से नवरात्रि के आठवें दिन की जाने वाली पूजा की सभी जानकारी देते हैं-

माँ का नाम महागौरी क्यों पड़ा?

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मात्र आठ वर्ष की छोटी सी आयु में देवी महागौरी ने महादेव को पाने के लिए घोर तपस्या की थी, जिसके चलते उनका शरीर काला पड़ गया था तब शिव जी ने उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर उनपर गंगा-जल डाला, जिससे देवी गौर रंग की हो गयीं और तभी से उनका नाम महागौरी देवी पड़ा। दुर्गाष्टमी पर मां महागौरी की पूजा की जाती है और देवी अपने भक्तों की पूजा-अर्चना से खुश होकर उन्हें मनचाहा वरदान देती है।

रोग प्रतिरोधक कैलकुलेटर से जानें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता

ऐसा है माँ महागौरी का स्वरूप

नवरात्रि के आठवें दिन माँ महागौरी की पूजा का विधान है। अगर इनके स्वरूप की बात करें तो मां बैल के वाहन पर विराजमान हैं और इनकी चार भुजाएं हैं। बेहद सुलभ रूप में सफ़ेद रंग के वस्त्र धारण किए हुए देवी महागौरी ने दाहिने तरफ के ऊपर वाले हाथ को अभय मुद्रा में किया हुआ है और नीचे हाथ में त्रिशूल थामा है। देवी के बाएँ तरफ के ऊपर वाले हाथ में डमरू और नीचे वाला हाथ वर मुद्रा में है। देवी का रंग गौर होने के कारण ही इनका नाम महागौरी पड़ा। महागौरी माँ की पूजा से पूर्व जन्म के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। इसके साथ ही इस जन्म में सारे दुख, दरिद्रता व कष्ट भी मिट जाते हैं।

250+ पृष्ठों की बृहत कुंडली से पाएं ग्रहों के अनिष्ट प्रभाव के विशेष उपाय 

मां महागौरी की पूजा में करें इस मंत्र का जाप

देवी महागौरी की पूजा के दौरान इस मंत्र का जाप ज़रूर करें, इससे माता जल्द ही प्रसन्न होती है।

‘श्वेते वृषेसमारूढा श्वेताम्बरधरा शुचिः, 

महागौरी शुभं दद्यान्महादेव प्रमोददा’!

इस महा-संयोग में ऐसे करें महागौरी माँ की पूजा

  • प्रातःकाल उठकर स्नान आदि कर के पूजा की शुरुआत करें।
  • अब एक लकड़ी की चौकी पर महागौरी देवी की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें।  
  • देवी महागौरी का मन में ध्यान करें और उनके सामने दीपक आदि जलाएं।
  • देवी की पूजा में सफ़ेद या पीले रंग के फूल का उपयोग ज़रूर करें।
  • इसके बाद महागौरी देवी की पूजा में नारियल, हलवा, पूड़ी और सब्जी इत्यादि का भोग लगाएँ। 
  • पूजा के बाद माँ की आरती करें और मंत्र पढ़ें।
  • मान्यता है कि यदि महागौरी देवी जी की पूजा मध्य रात्रि में की जाए, तो ये अधिक फलदायी साबित हो सकती है।
  • इस दिन कन्या पूजन करना श्रेष्ठ होता है, इसीलिए 9 कन्याओं और एक बालक को बुलाएं और उनकी पूजा कर के उन्हें खाना खिलाएं, भेंट दें और उनका आशीर्वाद लें।

क्या आपको चाहिए एक सफल एवं सुखद जीवन? राज योग रिपोर्ट से मिलेंगे सभी उत्तर!

इस रंग का वस्त्र पहनकर करें माँ महागौरी की पूजा 

महागौरी देवी को सर्व सौभाग्यदायिनी देवी भी कहते हैं। देवी महागौरी का रंग गौर है और उन्होंने रक्त लाल रंग के वस्त्र धारण किए हुए हैं। ऐसे में माता की पूजा के दौरान यदि जातक भी संतरी, गुलाबी या लाल रंग के वस्त्र धारण करे, तो शुभ फलों की प्राप्ति होती है और माता का आशीर्वाद मिलता है। 

250+ पृष्ठों की बृहत कुंडली से पाएं ग्रहों के अनिष्ट प्रभाव के विशेष उपाय 

जल्द खत्म होने वाला है “बिग एस्ट्रो फेस्टिवल”।  सभी ज्योतिष उत्पादों पर भारी छूट और ऑफर का ये मौका हाथ से ना निकल जाये ।  सेल का लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें ।

माँ महागौरी की पूजा से होने वाले लाभ

देवी महागौरी की पूजा से जातक के सभी पाप धुल जाते हैं। यानि कि माता की पूजा करने से व्यक्ति का मन व शरीर पूरी तरह से शुद्ध हो जाता है। महागौरी माता की पूजा से इंसान के अंदर के सभी अ-पवित्र और अनैतिक विचार नष्ट हो जाते हैं और इंसान के अंदर सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ने लग जाती है। अगर किसी व्यक्ति में एकाग्रता की कमी हो या त्वचा संबंधी समस्या हो, तो उसे भी महागौरी देवी की पूजा की सलाह दी जाती है। इसके अलावा देवी दुर्गा के इस स्वरूप की सच्चे मन से पूजा करने पर मधुमेह, हारमोंस और आँख की बीमारी जैसी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है। ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार माता महागौरी राहु ग्रह को नियंत्रित करती हैं, और इसीलिए इनकी पूजा करने से राहु ग्रह के बुरे प्रभाव कम होते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

जैसा की आप जानते हैं IPL 2020 का आगाज़ हो चुका हैं और हर बार की तरह एस्ट्रोसेज इस बार भी आपके लिए भविष्यवाणियां लेकर आये हैं। 

IPL Match 42: टीम कोलकाता Vs टीम दिल्ली (24 October): जानें आज के मैच की भविष्यवाणी

IPL Match 43: टीम पंजाब Vs टीम हैदराबाद (24 October): जानें आज के मैच की भविष्यवाणी

हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.