क्या 2019 में फिर चलेगी मोदी लहर?

2019 में होने वाले आम चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बेहद दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण रहने की संभावना है। क्योंकि खुद उनकी पार्टी बीजेपी और उन्हें चाहने वाले करोड़ों लोग उनसे पुनः 2014 में मिली प्रचंड जीत को दोहराने की इच्छा रखते हैं, लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या 2014 में चली मोदी लहर का जादू 2019 में फिर बरकरार रहेगा? इस सवाल को लेकर एस्ट्रोसेज ने अपनी लोकप्रिय ‘राज योग रिपोर्ट’ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली का ज्योतिषीय विश्लेषण किया और उनकी कुंडली में बने राज योगों का अध्ययन कर, वर्ष 2019 की संभावित तस्वीर पेश करने की कोशिश की है।   

सूचना: प्रधानमंत्री की यह राज योग रिपोर्ट सार्वजनिक जीवन में उपलब्ध उनके जन्म विवरण के आधार पर तैयार की गई है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म विवरण

जन्मतिथि- 17 सितंबर 1950, रविवार

जन्म समय- 11:00 बजे

जन्मस्थान- मेहसाणा (गुजरात)

देखें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली में बनने वाले राज योग

रूचक पंच महापुरुष योग, अमला योग, गज केसरी योग, वोशी योग, बुध आदित्य योग, चंद्र-मंगल योग, मूसल योग, दण्ड योग, पर्वत योग, कहाल योग, पाराशरी राज योग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली में बनने वाले ये सभी राजयोग कुंडली में ग्रहों की विशेष स्थितियों से निर्मित होते हैं और व्यक्ति को जीवन में उन्नति प्रदान करते हैं। हालांकि हर राज योग का अलग-अलग महत्व होता है।

राज योग रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री के लिए आने वाला शुभ समय

पहला स्वर्णिम काल

मार्च 2019 से सितंबर 2019

दूसरा स्वर्णिम काल

मई 2025 से मई 2026

तीसरा स्वर्णिम काल

नवंबर 2036 से मई 2039

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली में राजयोग की शक्ति: 95%

चूंकि राजयोग रिपोर्ट में मार्च 2019 से सितंबर 2019 का समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अच्छा रहने वाला है। खास बात है कि 2019 के लोकसभा चुनाव भी अप्रैल से मई की अवधि में संपन्न होने की संभावना है, इसलिए इस समय में चुनावों में उन्हें सफलता मिलने की संभावना को बल मिलता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली का ज्योतिषीय विश्लेषण

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वृश्चिक लग्न और वृश्चिक राशि में जन्मे हैं और उनका जन्म नक्षत्र अनुराधा है। वर्तमान समय में जनवरी 2020 तक शनि की उतरती हुई साढ़ेसाती का प्रभाव भी देखने को मिलेगा। यह स्थिति मानसिक तनाव और शारीरिक स्वास्थ्य में कमी की ओर इशारा करती है।  

सवाल है कि क्या जो करिश्मा साल 2014 में हुआ वहीं करिश्मा 2019 में भी दोहराया जाएगा अथवा नहीं? ज्योतिष की दृष्टि से देखें तो वर्ष 2019 के दौरान उनकी कुंडली में चंद्रमा की महादशा चलती रहेगी जो कि राजयोगकारी दशा है। यदि अंतर्दशा की बात करें तो फरवरी के अंत तक बुध की अंतर्दशा और उसके बाद सितंबर अंत तक केतु की अंतर्दशा और तदुपरांत शुक्र की अंतर्दशा चलेगी। श्री मोदी जी की कुंडली में बुध ग्रह अष्टम तथा एकादश भाव का स्वामी होकर एकादश भाव में दशमेश सूर्य और केतु के साथ अपनी उच्च राशि कन्या में स्थित है इसलिए उपलब्धियों की ओर इशारा करते हैं। केतु ग्यारहवें भाव में अच्छे फल देता है और कन्या राशि में होने से बुध के अनुसार परिणाम देगा जो कि मोदी जी के पक्ष में रह सकते हैं। बुध और केतु दोनों ही महादशा नाथ चंद्रमा से एकादश भाव में स्थित होकर कार्यों में आशातीत सफलता दर्शा रहे हैं। केतु की अंतर्दशा व्यतीत होने के उपरांत शुक्र की अंतर्दशा प्रारंभ होगी जो सप्तम भाव का स्वामी होकर दशम भाव में स्थित है और महादशा स्वामी चंद्रमा से दशम भाव में स्थित है। इन स्थितियों से यह पता चलता है कि 2019 में मोदी जी उन्हें जीत की ओर अग्रसर होंगे और उनकी जीत में धार्मिक संस्थाएं तथा विशेष रूप से महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

जानें: राज योग रिपोर्ट से अपनी कुंडली में बनने वाले राज योगों की जानकारी

 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *