सोमवार के दिन इन उपायों को करने से बरसेगा धन और मिलेगा शिव जी का विशेष आशीर्वाद !

हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार के दिन को विशेष रूप से शिव जी का दिन माना जाता है। इसलिए इस दिन विशेष रूप से शिव जी के पूजा पाठ को ख़ासा महत्व दिया गया है। शिव भक्त इस दिन शिव मंदिरों में जाकर खासतौर से शिव की आराधना करते हैं। देवों के देव महादेव को बेहद दयालु देवता के रूप में माना जाता है। कहते हैं कि जितनी जल्दी उन्हें किसी पर गुस्सा आता है उतनी ही जल्दी वो भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें अपना आशीर्वाद भी देते हैं। वैसे तो शिव जी की पूजा किसी भी दिन की जा सकती है लेकिन यदि आप सोमवार के दिन कुछ उपायों को करते हुए उनकी पूजा अर्चना करते हैं तो इससे आपकी धन से जुड़ी समस्याओं का खात्मा हो सकता है और जीवन में खुशियों का आगमन हो सकता है। आइये जानते हैं सोमवार के दिन किये जाने वाले शिव जी के ख़ास उपायों को।

सोमवार के दिन इस उपाय को करने से आ सकता है परिवार में धन

आजकल के आधुनिक युग में लोगों के जीवन में पैसों की क्या अहमियत है इसे बताने की कोई जरुरत नहीं है, सभी इस बात से भली-भाँती ज्ञात हैं। खासतौर से यदि आपका एक भरा पूरा परिवार है तो आपके लिए पैसों की अहमियत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में यदि किसी भी वजह से जीवन में पैसों की कमी आती है तो परिवार का संतुलन बिगड़ सकता है। आप भी यदि आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं तो सोमवार के दिन एक विशेष उपाय को आजमाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
पारिवारिक स्तर पर आने वाले धन से जुड़ी समस्या से निजात पाने के लिए आपको विशेष रूप से सोमवार के दिन स्नान आदि से निवृत होने के बाद, घर में बने पूजा स्थल पर एक हाथ में कपूर और लौंग लेकर शिव जी की पूजा करनी है। बता दें कि, जब आप शिव जी की पूजा अर्चना के लिए बैठते हैं तो अपने एक हाथ के मुट्ठी में दो कपूर लेकर उसके बीच में लौंग रखें और “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का करीबन 21 बार जाप करें। इस मंत्र जाप के दौरान मुट्ठी ना खोलें और अपने मन की मुराद शिव जी से कहें। अब पूजा समाप्त होने के बाद किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करें और ध्यान रखें की आपके हाथ में जो कपूर और लौंग है वो उस जल को स्पर्श जरूर कर रहा हो। इसके बाद उस कपूर और लौंग को जला दें, ऐसा करने से परिवार में सुख समृद्धि आती है और जीवन सुखमय बीतता है।

धन प्राप्ति के लिए सोमवार को किये जाने वाले अन्य उपाय निम्नलिखित हैं

  • सुख समृद्धि और जीवन में आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल में काला तिल मिलाकर चढ़ाने से आपको लाभ मिल सकता है।
  • सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध में केसर मिलाकर शिव जी का रुद्राभिषेक करने से भी जीवन में होने वाली धन की कमी से निजात मिल सकता है।
  • आटे की गोलियां बनाकर शिव मंत्रों का जाप करते हुए मछलियों को वो गोलियां खिलाने से आपको लाभ मिल सकता है।
    परिवार में सुख शांति और धन का समन्वय बनाये रखने के लिए घर में पारद से निर्मित शिवलिंग रखें और प्रतिदिन उसकी पूजा करें।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.