जनवरी 2020 मासिक राशिफल

आपके लिए नए साल का पहला महीना कैसा रहने वाला है, यह जानने के लिए पढ़ें मासिक राशिफल 2023। इसके अलावा, जानें नए साल के पहले महीने को प्रभावित करने वाले ग्रहों की स्थिति क्या है!

साल का पहला महीना जनवरी हमेशा नई उम्मीद लेकर आता है। इस महीने में आप  अपने आने वाले पूरे साल के लिए प्लानिंग करते हैं, इसलिए यह ज़रूरी है कि आप जाने की जनवरी महीने में ऐसे कौन से ग्रह हैं, जो अपना स्थान परिवर्तन करेंगे और आप पर प्रभाव डालेंगे। बता दें कि इस महीने में सबसे बड़ा गोचर शनि देव का होगा, जो 24 जनवरी को अपनी स्वराशि मकर में प्रवेश करेंगे। यह गोचर वृश्चिक राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति दिलाएगी। ग्रहों का यह बदलाव आपके जीवन में बहुत सारे परिवर्तन लेकर आएगा। तो चलिए जानते हैं कि वर्ष 2020 के पहले महीने जनवरी का मासिक राशिफल आपके लिए क्या लेकर आया है, लेकिन उससे पहले नज़र डालते हैं इस माह में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं पर !

पाएं आपकी कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी 

महीने का हिंदू पंचांग

हिंदू पंचांग के अनुसार, यह महीना पौष के शुक्ल पक्ष की षष्ठी से शुरू होगा और माघ महीने की षष्ठी तिथि से समाप्त होगा। इस महीने सूर्य, बुध, बृहस्पति, शनि और केतु धनु राशि में स्थित रहेंगे, जो पंचग्रही योग का निर्माण करेंगे। इसके अलावा, सुंदरता का प्रतीक ग्रह, “शुक्र” 9 जनवरी को कुंभ राशि में गोचर करेगा। 4 दिन बाद यानि 13 जनवरी 2020 को मकर राशि में “बुध” का गोचर होगा। इसके बाद, सूर्य देव भी अपने पुत्र शनि की राशि यानि मकर राशि में 15 जनवरी, 2020 को प्रवेश करेंगे। इन ग्रहों की चाल का निश्चित रूप से सभी 12 राशियों से के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा।

जनवरी 2020 में त्यौहार 

बात करें इस महीने के त्योहारों और घटनाओं की, तो नया साल 1 जनवरी, 2020 को मनाया जाएगा। इसके बाद 14 जनवरी, 2020 को लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाएगा। तीन त्यौहार, पोंगल, उत्तरा नारायण संक्रांति और मकर संक्रांति 15 जनवरी, 2020 को मनाई जाएगी। यह तो सभी जानते हैं कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2020 को मनाया जाता है। और जनवरी महीने का आखिरी त्यौहार , बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा 29 जनवरी, 2020 को मनाया जाएगा।

जनवरी 2020 में देश का भाग्य

यदि हम अपने राष्ट्र के बारे में बात करते हैं, तो सबसे पहले यह जान लें कि स्वतंत्र भारत की राशि “कर्क” है, और इस राशि से छठे भाव/घर में पांच ग्रहों की युति हो रही है, जिसकी वजह से पंच ग्रही योग का निर्माण हो रहा है। पंच ग्रही योग राजनीतिक अस्थिरता, किसी प्रकार की संक्रामक या बड़ी बीमारी, प्राकृतिक आपदा या देश के विरोधियों और विदेशी ताक़तों द्वारा साज़िश की ओर इशारा कर रहा है, जो जनवरी 2020 से देखने को मिल सकता है। हालांकि, इन ग्रहों का संयोग यह भी बताता है कि सभी चुनौतियों के बावजूद भी  हमारे देश की स्थिति आगे बढ़ेगी, क्योंकि शनि का पारगमन मकर राशि में हो रहा है। लेकिन उपरोक्त ग्रहों की चाल के कारण साल के पहले महीने के 15 दिन बहुत महत्वपूर्ण होंगे। यह कहना गलत नहीं होगा कि महीने की शुरुआत बहुत शांतिपूर्ण नहीं होगी। हालांकि, चीजें धीरे-धीरे सुधरेंगी और सरकार द्वारा 15 जनवरी और 26 जनवरी 2020 के दौरान कुछ विशेष घोषणाएँ भी की जा सकती हैं।

जनवरी 2020 के लिए शेयर बाजार की भविष्यवाणी

स्टॉक मार्केट 2020 भविष्यवाणियों के अनुसार, ग्रहों की स्थिति तेजड़ियों के लिए अनुकूल होगी। महीने की शुरुआत में, वस्तु बाजार में थोड़ी गिरावट के बाद फिर से उछाल देखने को मिल सकता है। FMCG (HUL, ITC), टेक्सटाइल्स (रेमंड), और चीनी (EID) के शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी, जबकि कॉटन, घी और चीनी जैसे वस्तुओं में मंदी आ सकती है। इस महीने के दौरान सोना और चाँदी सभी निवेशकों की आंखों का तारा होगा। इसके अलावा 15 जनवरी, 2020 के बाद गेहूं, कपास, गुड़, कपड़ा, चीनी की मांग बढ़ सकती है।

आइए अब हम राशि अनुसार जनवरी के महीने की भविष्यवाणियों पर एक नजर डालते हैं !!

मेष राशि

वर्ष 2020 का पहला महीना जनवरी आपके लिए काफी बेहतरीन रहने वाला है। इस बार भी आपने जो उम्मीदें लगाई हैं वह पूरी होती हुई दिखाई दे रही हैं। यदि आप यात्रा के शौकीन हैं तो इस महीने जी भरकर यात्रा कर सकते हैं। यदि आप अपने परिवार… आगे पढ़ें

वृषभ राशि

आप को इस महीने की शुरुआत थोड़ा संभलकर करना ही आपके लिए बढ़िया रहेगा क्योंकि आप के अष्टम भाव में पांच ग्रहों का जमावड़ा है जिसके द्वारा आप को कुछ अच्छे और कुछ परेशान करने वाले परिणामों की प्राप्ति हो सकती है। इस दौरान आपको कानून…आगे पढ़ें 

मिथुन राशि

वर्ष 2020 का जनवरी महीना आपके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर उपस्थित होगा। जहां आपको करियर और पारिवारिक जीवन में अच्छे फलों की प्राप्ति होगी वहीं दूसरी ओर आपकी निजी जीवन में विशेष रूप से दांपत्य जीवन में कुछ कड़वाहट घुल सकती है। विदेशी व्यापार में संलिप्त लोगों को अत्यंत लाभ हो सकता है। साझेदारी में व्यापार करने वालों को अपने… आगे पढ़ें

कर्क राशि

जनवरी का महीना कई मामलों में आपके लिए स्पेशल होने वाला है। कोर्ट कचहरी के मामलों में जहां सफलता मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, वहीं इन सब कार्यों पर आपको पैसा पानी की तरह बहाना पड़ेगा। आपके खर्चे सातवें आसमान को छू सकते हैं, इसलिए…आगे पढ़ें

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए जनवरी का महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। विशेष रूप से आपकी पढ़ाई, आपके प्रेम संबंध और आपकी संतान के लिए। महीने की शुरुआत में ही पंचम भाव में पांच पांच ग्रहों की युति अपना प्रभाव दिखाएगी। पंचम भाव आपके रुझान और बुद्धि को भी दर्शाता है, इसलिए इस दौरान… आगे पढ़ें

कन्या राशि

वर्ष 2020 का पहला महीना जनवरी आपके लिए कई तरह के उतार-चढ़ाव को लेकर आया है। इस महीने पारिवारिक जीवन, आर्थिक जीवन और करियर के मामले में आपको विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी क्योंकि यह इस महीने आप के कमजोर पक्ष रह सकते हैं। इस दौरान…आगे पढ़ें

तुला राशि

जनवरी का महीना आपके लिए बहुत कुछ संजोए हुए हैं। कहते हैं कि सफलता उन्हीं के कदम चूमती है, जो राहों में झुकना नहीं जानते और इस महीने यह पूरी कहावत आप पर लागू होगी, क्योंकि इस पूरे महीने आप पूरे जोशो ख़रोश से अपने हर काम को अंजाम देंगे और अपने इसी… आगे पढ़ें 

वृश्चिक राशि

24 जनवरी को शनि के मकर राशि में प्रवेश करते ही आप की साढ़ेसाती उतर जाएगी और आप जीवन में आत्मिक सुख का और मानसिक शांति का लाभ उठाएंगे। आपको ऐसा लगेगा कि आप के सर से कोई बहुत बड़ा बोझ उतर गया है, लेकिन इस साढ़ेसाती के प्रभाव से आपके जीवन में अनेक बदलाव आए हैं जो आपके जीवन में… आगे पढ़ें

धनु राशि

जनवरी 2020 में आपकी राशि का स्वामी ग्रह बृहस्पति आपकी ही राशि में उपस्थित होने के कारण आप काफी सशक्त रहेंगे और आप के निर्णय लेने की क्षमता में अच्छी ख़ासी वृद्धि होगी। कठिन से कठिन निर्णय आप आसानी से ले लेते हैं लेकिन इस महीने में आपको कुछ… आगे पढ़ें

मकर राशि

जनवरी महीने में आप मानसिक अवसाद का शिकार हो सकते हैं। विदेश यात्रा के प्रबल योग बन रहे हैं इसलिए यदि उस दिशा में आप ने प्रयास किया है तो बस तैयारी कर लीजिए आपका नंबर आने वाला है। मन आपका पूरी तरह से प्रसन्न रहेगा और आप हर काम को जिंदा दिली से करेंगे। आपको कई सारी यात्राओं पर जाना पड़ सकता है और कुछ यात्राएं काफी हद तक… आगे पढ़ें

कुम्भ राशि

जनवरी महीने में शनि देव का गोचर आपकी राशि से 12 वे भाव में 24 जनवरी को होने के बाद आपके जीवन में अनेक बदलाव आएँगे, और संभव है आपका स्थान परिवर्तन भी हो। विदेश यात्रा पर जाने की पूरी संभावना 24 जनवरी के बाद बन जाएगी और यदि आप प्रयासरत हैं तो सफलता अवश्य मिलेगी। यदि अपना घर खरीदने का विचार किया हुआ है तो इस महीने आपको उत्तरार्ध में… आगे पढ़ें

मीन राशि

जनवरी 2020 आपके लिए मिले-जुले अवसर लेकर आया है। शनि देव जो कि आपकी राशि के ग्यारहवें और बारहवें भाव के स्वामी है, और अभी तक आप के दशम अर्थात कर्म भाव में विराजमान थे, जो आने वाली 24 जनवरी को आप के एकादश स्थान में प्रवेश कर जाएंगे। यह स्थान आपकी महत्वाकांक्षा की पूर्ति को दिखाता है। इसलिए बहुत लंबे समय से… आगे पढ़ें

जीवन के अनसुलझे रहस्यों को जानने के लिए अभी आर्डर करें – वार्षिक कुंडली 2020

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.