जानें साल 2020 में कौन सी राशि के जातक होंगे मालामाल

इस साल राशिनुसार आपकी आर्थिक स्थिति क्या कहती हैं इसके बारे में आपके लिए यहाँ विस्तृत जानकारी लेकर आये हैं। आने वाले नए साल में आपकी आर्थिक स्थिति का क्या हाल रहेगा और किन उपायों की मदद से आपका बिजनेस अच्छा रहेगा? धन से जुड़े आपके सारे सवालों के जवाब आपको हमारे आर्थिक राशिफल में मिल जाएंगे। तो आइए जानते हैं इस साल कौन सी राशियां हो जाएगी मालामाल और किन राशियों को झेलनी पड़ेगी आर्थिक समस्या।

यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष राशि का आर्थिक राशिफल 2020

मेष राशि के जातकों के लिए वर्ष 2020 आर्थिक दृष्टि से अच्छे नतीजे लेकर आने वाला है। अगर आप नौकरी पेशा हैं तो इस साल आपको आपके काम के अनुसार तरक्की मिलने के प्रबल योग हैं।  इसके अलावा कुछ जातकों की सैलरी में भी इज़ाफा होने की प्रबल संभावना है।

साल के शुरुआती महीनों में आप कई स्रोतों से पैसा कमाने में कामयाब होंगे। साथ ही जो मेष राशि के जातक बे-रोज़गार हैं उन्हे भी इस वर्ष नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। अगर कोई मेष जातक साझेदारी में कारोबार कर रहे हैं तो उन्हें अपने साझेदार से संबंध सुधारने की बेहद जरुरत है तभी इस साल आपको आर्थिक मुनाफ़ा होगा।

वृषभ राशि का आर्थिक राशिफल 2020

आर्थिक दृष्टि से वृषभ राशि के जातकों के लिए साल 2020 काफी चुनौती-पूर्ण साबित हो सकता है। इस वर्ष आपके धन हानि के भी योग बनते नज़र आ रहे  हैं। धन का निवेश करने की सोच रहे हैं तो कोशिश करें और अभी यहाँ कदम ना बढ़ाएं, अति-आवश्यक हो तो बहुत ही सोचने समझने के बाद ही कहीं धन का निवेश करने की सलाह दी जाती है। वृषभ राशि के कुछ लोगों की जिंदगी में इस साल अप्रत्याशित रुप से ख़र्चों की वृद्धि होने की भी संभावना है अगर आप चाहते हैं कि आपका धन बेवजह खर्च न हो तो अच्छा बजट प्लान बनाना बहुत ज़रूरी है। वृषभ राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें साल के शुरुआती महीनों में किसी भी तरह का निवेश करने से बचना होगा। कुल मिलाकर देखें तो पैसों के मामलों में इस साल आपको बहुत सतर्क रहने की जरुरत है।

मिथुन राशि का आर्थिक राशिफल 2020

साल 2020 मिथुन राशि के जातकों के लिए आर्थिक दृष्टि से काफी उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। साल के शुरुआती महीनों में भले ही आपको ठीक-ठाक फल मिलें लेकिन अप्रैल से जुलाई के मध्य बृहस्पति जब आपके अष्टम भाव में होगा तो आपको आर्थिक निर्णय लेने में परेशानी हो सकती है। इस समय आप जो भी निर्णय लें वो सोच समझकर लें वरना आपको धन की हानि हो सकती है। वहीं इस साल शनि देव भी आपके अष्टम भाव में रहेंगे जिसके कारण नौकरी पेशा लोगों को ऑफ़िस में ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन काम के अनुसार उन्हें पैसों की प्राप्ति नहीं होगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो मिथुन राशि के जातकों को इस साल धन से संबंधी मामलों में बहुत ही फूंक-फूंक कर कदम रखना होगा।

कर्क राशि का आर्थिक राशिफल 2020

साल 2020 कर्क राशि के जातकों की आर्थिक दृष्टि के लिहाज़ से काफी मिले-जुले परिणाम लेकर आने वाला है। इस साल जहाँ एक तरफ आपको अनचाहे खर्चे परेशान करने वाले हैं वहीँ कुछ स्रोतों से आपको धन भी मिलेगा जिससे आपके चेहरे पर मुस्कान बनी ही रहेगी। धन संबंधित किसी भी मामले में आपको सतर्क रहने की ज़रूरत है वरना इस साल की शुरुआत में आप किसी विवाद में फंस सकते हैं, हालांकि स्थिति इतनी खराब नहीं होगी कि आप किसी कानूनी पचड़े में पड़ जाएं। इसके बाद जुलाई से लेकर नवंबर तक का समय आपके आर्थिक पक्ष को मज़बूती देगा। आर्थिक राशिफल 2020 के अनुसार यह साल आपके लिए धन कमाने की संभावनाएं लेकर तो आएगा ही लेकिन इन संभावनाओं को पहचानने के लिए आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है।

वार्षिक राशिफल 2020 भविष्यवाणी

सिंह राशि का आर्थिक राशिफल 2020

आर्थिक दृष्टि से सिंह जातकों का वर्ष 2020 काफी परेशानियों भरा रहने वाला है। इस वर्ष आपके आर्थिक जीवन में उतार-चढ़ाव आने की संभावना है लेकिन बावजूद इसके भी आप काफी कुछ इस साल अर्जित कर सकते हैं। ग़रीबों की मदद करना अच्छी बात है लेकिन खुद का घाटा करके किसी की मदद करने से जितना हो सके बचें। इस साल जुलाई से नवंबर के समय के दौरान आप आर्थिक रुप से सबल बनेंगे। सिंह राशि के जो लोग कारोबार करते हैं उन्हें कारोबार में मुनाफ़ा कमाने के लिए अच्छा बजट प्लान करने की जरुरत होगी। इसके लिए आप अपने घर के वरिष्ठजनों से सहायता लेते हैं तो फायदे में रहेंगे।

कन्या राशि का आर्थिक राशिफल 2020

कन्या राशि के जातकों के आर्थिक पहलू के हिसाब से बात करें तो उनके लिए साल 2020 काफी अच्छा जाने की उम्मीद है। क्योंकि इस वर्ष आपके पास धन की कोई कमी नहीं होगी इसलिए इस वर्ष आप वाहन खरीदने का मन बना सकते हैं। इसके अलावा अगर आपने किसी को उधार दिया था तो इस साल आपको वो भी वापिस मिल सकता है। इस राशि के जो जातक नया व्यवसाय खोलने का प्लान बना रहे थे, अगर वो इस साल व्यवसाय शुरु करते हैं तो उनको मुनाफ़ा हो सकता है। इसके अलावा नौकरी के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अगर पैसे से जुड़ी कोई परेशानी आ रही है तो उन्हें अपने जीवन-साथी या पिता से बात करनी चाहिए। उनकी सलाह आपकी कई समस्याओं को हल कर सकती है।

तुला राशि का आर्थिक राशिफल 2020

वर्ष 2020 में तुला राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति की बात करें तो तुला जातकों को इस साल अपने आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लगातार प्रयास करने होंगे, क्योंकि आर्थिक मामलों में यह साल आपके लिए सामान्य जाने वाला है। हालांकि अगर आप धन प्राप्ति के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाते हैं तो इस साल जनवरी से लेकर अप्रैल और उसके बाद जुलाई से लेकर नवंबर तक का समय आपके लिए काफी अनुकूल रहने वाला है। तुला राशि के कुछ जातक इस साल एक से अधिक स्रोतों से पैसा कमाने की भी सोच सकते हैं, उनका यह प्रयास सफल भी होगा लेकिन इसकी वजह से उनके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो तुला राशि वालों को इस साल पैसा कमाने के लिए काफी ज़्यादा अधिक मेहनत करने की ज़रुरत है।

जानें वर्ष 2020 के पहले माह में किन राशियों को मिलेगी सफलता।

वृश्चिक राशि का आर्थिक राशिफल 2020

आर्थिक राशिफल 2020 के अनुसार वृश्चिक राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति साल 2020 में आपके लिए चिंता का विषय नहीं होने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस वर्ष आपके पास धन को संचित करने के कई तरीके होंगे।  हाँ लेकिन अगर आपने इन तरीकों को वास्तविकता में लाया तो ही आप धन की बचत कर पाएंगे। इसके अलावा अगर आपने बैंक से कोई लोन लिया था तो इस साल आप उसे भी चुका सकते हैं। वृश्चिक राशि के कारोबारी जातक अगर अपने कारोबार को बढ़ाने के बारे में विचार बना रहे हैं तो उन्हें पैसा सोच-समझकर खर्च करना होगा। पैसे से जुड़ी किसी भी बड़ी योजना को आगे बढ़ाने से पहले आपको अनुभवी लोगों की सलाह लेने की ज़रूरत होगी।

धनु राशि का आर्थिक राशिफल 2020

धनु राशि के जातकों के लिए वर्ष 2020 आर्थिक दृष्टि से ठीक-ठाक ही जाने वाला है।  यानी कि इस साल आपको उतने ही धन की प्राप्ति होगी जितना आप परिश्रम करेंगे। इस साल धनु जातकों को पैसों के मामले में अपने से अधिक भरोसा और किसी पर नहीं करने की सलाह दी जाती है। इस साल मार्च के अंत से जून अंत तक का समय आपके लिये काफी अच्छा रहने वाला है। इस समय आपको धन लाभ होने की संभावना है और इस धन को संचित करने में भी आप सफल हो पाएंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो समझदारी का प्रयोग करके आप धन की बचत इस साल कर सकते हैं।

मकर राशि का आर्थिक राशिफल 2020

 साल 2020 में मकर राशि के आर्थिक पहलू की बात करें तो मकर जातकों के लिए ये साल कुछ ख़ास अच्छा नहीं जाने वाला है। आर्थिक राशिफल 2020 के अनुसार इस साल आपको पैसों से जुड़े मामलों में बहुत अधिक सावधानी बरतनी होगी। अगर आपने कोई भी लापरवाही की तो इस साल वो लापरवाही आपका बड़ा घाटा करवा सकती है इसलिए सतर्क रहें। साल की शुरुआत में आपको भले ही आपके समक्ष कुछ परेशानियां आ सकती है लेकिन सितंबर के बाद आपकी आर्थिक स्थिति सुधरने की प्रबल उम्मीद है। मई से जून के बीच के समय में यदि आप कोई प्रॉपर्टी बेचते हैं तो आपको इसका अच्छा खासा लाभ हो सकता है। हालाँकि धन की बचत करने के लिए इस साल आपको लगातार प्रयास करने होंगे।

कुंभ राशि का आर्थिक राशिफल 2020

आर्थिक राशिफल 2020 की मानें तो कुंभ राशि वालों के साल 2020  काफी सामान्य रहने वाला है। इस साल आपकी आमदनी में तो कोई कमी नहीं आएगी लेकिन कुछ कारणों से आप उसका सदुपयोग कर पाने में विफल रहेंगे। आपके बारहवें भाव में बैठा शनि आपके ख़र्चों में इस साल इज़ाफा कर सकता है। यदि आप शादीशुदा हैं तो अपने जीवन-साथी से बात करके आप अच्छा बजट प्लान बना सकते हैं। जून से नवंबर तक का समय आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको उन दोस्तों से इस साल दूर रहने की जरुरत है जो बेवजह आपका ख़र्चा बढ़ा देते हैं।

मीन राशि का आर्थिक राशिफल 2020

आर्थिक राशिफल 2020 के अनुसार यह साल आर्थिक दृष्टिकोण से आपके लिए काफी फ़ायदेमंद साबित होने वाला है। साल की शुरुआत में ही 24 जनवरी को शनि-देव आपके ग्यारहवें भाव में प्रवेश कर जाएंगे इस दौरान दीर्घ अवधि के लाभ की शुरुआत होगी और आपके प्रयास रंग लाएंगे। इस दौरान आपका कोई लंबे समय से अटका हुए काम पूरे होने की भी संभावना है जिससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त विदेशी कंपनियों में काम करने वाले लोगों तथा विदेशों से व्यापार करने वाले लोगों को अत्यधिक मुनाफ़ा प्राप्त हो सकता है। कुल मिलाकर देखें तो यह साल आपके आर्थिक पक्ष को मज़बूती देगा।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *