दिसंबर 2019 मासिक राशिफल

मासिक राशिफल दिसंबर 2019 आपको बताएगा आपके जीवन के छुपे हुए राज! साथ ही जानें ग्रहों के गोचर और इनकी स्थिति से सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेंगे।

वर्ष 2019 का आखिरी महीना दस्तक दे चुका है, दिसंबर के इस महीने में सबको बहुत से अवसर और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। जीवन को किस तरह सुचारु रुप से चलाना है यह बताने के लिये एस्ट्रोसेज आपके लिये लेकर आया है मासिक राशिफल भविष्यवाणी, यहां हम आपको विभिन्न ग्रहों के गोचर, महत्वपूर्ण त्योहार, ग्रह-नक्षत्रों के प्रभाव और जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बताएँगे। इस महीने होने वाले चार बड़े ग्रहों के गोचर के कारण तीन राशियों के जातकों की जिंदगी पर विशेष प्रभाव पड़ेंगे। दिसंबर 2019 के अंतिम सप्ताह में सूर्य ग्रहण भी है जिससे आपके आने वाले साल को नयी दिशा मिल सकती है। सभी बारह राशियों का भविष्यफल पढ़ें और जाने कि इस माह आपके लिये क्या खास है।

ज्योतिष के अनुसार दिसंबर 2019

हिंदू पंचांग से हमें पता चलता है कि, दिसंबर के महीने को अमांत और पूर्णिमांत दोनों ही प्रणालियों में मार्गशीर्ष कहा जाता है। इस माह (दिसंबर 2019) की शुरुआत उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होगी, और इस वक्त चंद्र ग्रह मकर राशि में विराजमान रहेगा। वहीं महीने का अंत शतभिषा नक्षत्र में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होगा और इस वक्त चंद्र देव कुंभ राशि में स्थित रहेंगे।

इस माह होने वाले ग्रहों के गोचर

वैदिक ज्योतिष के अनुसार दिसंबर 2019 के इस माह में चार महत्वपूर्ण ग्रहों का गोचर तीन राशियों में होगा। नीचे ग्रहों के गोचर की जानकारी दी गई है।

इस माह होने वाले इन गोचरों के कारण लोगों की जिंदगी में कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इन गोचरों की वजह से राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे।

2019 का सूर्य ग्रहण और सूतक काल

दिसंबर महीने के अंत में इस साल का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण  26 दिसंबर 2019 को होगा। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा और इसे ऑस्ट्रेलिया, भारत के साथ एशिया के कुछ और देशों में भी देखा जा सकता है। हालांकि भारत में इसे केवल आंशिक रुप से देखा जाएगा। 26 दिसंबर को सूर्य ग्रहण सुबह 08:17:02 बजे से 10:57:09 बजे तक रहेगा। इसलिये सूतक काल एक दिन पहले से शुरु हो जाएगा। सूतक काल 25 दिसंबर शाम को 05:33 मिनट से शुरु हो जाएगा। साल का यह तीसरा सूर्य ग्रहण मूल नक्षत्र और धनु राशि में पड़ेगा इसलिये इस राशि के और नक्षत्र के लोगों के लिये यह शुभ नहीं कहा जा सकता। इस दौरान धनु राशि के जातकों को और मूल नक्षत्र में जन्में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिये।

सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करने और क्या न करें

हिंदू कैलेंडर के अनुसार दिसंबर में आने वाले त्योहार

इस महीने भारत में और दुनिया भर में मनाये जाने वाले कई व्रत और त्योहार आयेंगे।  इन व्रत और त्योहारों के कारण वातावरण में शुभता व्याप्त रहेगी। इस महीने कई धार्मिक अनुष्ठान किये जाएंगे जिसके चलते दान-पुण्य के कामों में भी तेजी आएगी। नीचे एक तालिका दी गई है जिसमें इस माह आने वाले महत्वपूर्ण व्रत और त्योहारों की जानकारी उपलब्ध है।

दिनांक और दिन व्रत/त्योहार
8 दिसंबर, रविवार मोक्षदा एकादशी व्रत 
9 दिसंबर, सोमवार प्रदोष व्रत
12 दिसंबर, बृहस्पतिवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत 
15 दिसंबर, रविवार संकष्टी चतुर्थी 
16 दिसंबर, सोमवार धनु संक्रांति
22 दिसंबर, रविवार सफला एकादशी व्रत 
23 दिसंबर, सोमवार प्रदोष व्रत (कृष्ण) 
24 दिसंबर, मंगलवार मासिक शिवरात्रि
25 दिसंबर, बुधवार क्रिसमस
26 दिसंबर, बृहस्पतिवार पौष अमावस्या

हिन्दू कैलेंडर 2020: व्रत एवं त्यौहार

आइये अब जानते हैं मासिक भविष्यवाणी, जानें आपके लिये इस माह में क्या खास है।

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष

ये देखा है कि आप अपने पुरुषार्थ से अपनी उन्नति करना चाहते हैंI जिस कारण आपके साहस और पराक्रम के बल पर आपको किसी भी कार्य को करने से अच्छी सफलता प्राप्त होने की संभावना हैI आप एक जिम्मेदार व्यक्ति होते हैं और किसी भी कार्य को…विस्तार से पढ़ें

वृषभ

इस माह में सोचने और समझने की क्षमताओं पर बुरा असर पड़ सकता हैI किसी भी कार्य को आत्मविश्वास से करने में संदेह उत्पन्न होने की संभावना बन सकती हैंI मानसिक अशांति तथा तनावपूर्ण स्थिति में देखने को मिल सकती हैंI जिसके कारण कामकाज में…विस्तार से पढ़ें

मिथुन

आपकी सोचने और समझने की क्षमता प्रबल होती हैI परंतु किसी अन्य व्यक्ति के सलाह पर कार्य करने से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता हैI आप स्वत: निर्णय लेने में सफल होने वाले व्यक्ति होते हैंI इसलिए आप स्वयं के निर्णय से किसी भी…विस्तार से पढ़ें

कर्क

आप यूँ तो किसी भी कार्य के प्रति गंभीर रहने वाले व्यक्ति होते हैं जो समय के अनुसार अच्छी उन्नति की चाह रखते हैं। परंतु इस माह अनावश्यक सोच के कारण तनावपूर्ण स्थितियाँ उत्पन्न हो जाती हैंI जिसके कारण बनते हुए कार्य भी …विस्तार से पढ़ें

सिंह

आप महत्वाकांक्षी व्यक्ति होते हैंI आपकी सोच बहुत ऊंची होती हैI सदा नेतृत्व की चाह और मन के अनुकूल कार्य करने वाले व्यक्ति होते हैं, जो कार्य में विश्वास हैI इसलिए आप किसी भी कार्य को पूर्ण ज़िम्मेदारी के साथ ही करना पसंद  करते हैंI ऐसे में इस माह आपको…विस्तार से पढ़ें

कन्या

आप किसी भी कार्य को पूर्ण विचार करने के उपरांत ही करने का प्रयत्न करते हैंI आपके अंदर सोचने और समझने की क्षमता अच्छी होती है तथा आपकी स्मरण शक्ति तीव्र होती हैI आप अपने मन के अनुकूल कार्य करने वाले होते हैंI ऐसे में इस माह में…विस्तार से पढ़ें

अवश्य पढ़ें: ग्रहों के गोचर का महत्व और मानव जीवन पर होने वाला असर

तुला

इस माह में आपका आत्मविश्वास प्रबल रहेगाI कामकाज के क्षेत्रों में वृद्धि देखने को मिलेगीI आप जहां भी प्रयासरत होंगे, वहां पर कामयाबी अच्छी प्राप्त हो सकती हैI आप एक सुलझे हुए व्यक्ति की तरह कार्य करने वाले होते हैंI आप हमेशा हर चीज में संतुलन बनाकर…विस्तार से पढ़ें

वृश्चिक

आप साहसी तथा पराक्रमी व्यक्ति होते हैंI परंतु जिद करने की वजह से आपको अच्छा ख़ासा नुकसान उठाना पड़ सकता हैI इसलिए किसी भी कार्य को सावधानी पूर्वक ही करेंI जिससे आपको कामयाबी अच्छी प्राप्त हो सकेI आपके अंदर किसी भी कार्य को करने की क्षमता…विस्तार से पढ़ें

धनु

इस माह में आपके आत्मसम्मान में बढ़ोतरी होगीI जहां भी आप कार्यरत होंगे वहां पर आपको सम्मान की दृष्टि से देखा जाएगाI तथा कामकाज को भी बेहतर दिशा मिल सकेगी। इससे आपके सभी प्रयास सफल होने की संभावना रहेगीI क्योंकि यह माह आपके…विस्तार से पढ़ें

मकर

इस माह में आपको काफी भागदौड़ तथा तनावपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता हैI इस दौरान कई अनावश्यक यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैंI जिसके कारण आपके स्वास्थ्य को लेकर भी तनाव उत्पन्न हो सकता हैI ऐसे में किसी भी कार्य को सोच समझकर करना तथा स्थिरता और गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए करना चाहिएI जिससे कि तनाव…विस्तार से पढ़ें

ज़रूर पढ़ें: लाल किताब में ग्रहों के प्रभाव और उपाय

कुंभ

आप गंभीर प्रवृत्ति के व्यक्ति होते हैंI किसी भी कार्य को स्थिरता और गंभीरता पूर्वक करने का प्रयत्न करते हैंI जिससे आपको कामयाबी प्राप्त होने की संभावना अच्छी बनती हैI आपका प्रयास सदैव सफल होने की ओर रहता है क्योंकि…विस्तार से पढ़ें

मीन

इस माह में आप कंफ्यूजन तथा तनाव में हो सकते हैंI जिसके कारण कार्यक्षेत्र पर बुरा असर पड़ सकता हैI निर्णय लेने की क्षमता कमजोर होने के कारण परेशानियां ज्यादा हो जाती हैं और आप अपने कामकाज में सफल नहीं हो पाते, इसलिए आप किसी भी कार्य को…विस्तार से पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *